भारतीय महिला ने बनाया लंबे बालों का विश्व रिकॉर्ड

राम यादव
शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (14:32 IST)
Smita Srivastava's world record for long hair : लंबे बाल रखना न तो आसान है और न सुविधाजनक। तब भी लंबे बाल रखने का जितना शौक भारत में है, उतना पूरी दुनिया में शायद कहीं नहीं है। उत्तरप्रदेश की स्मिता श्रीवास्तव ने किसी जीवित व्यक्ति के सबसे लंबे बालों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उनके बालों की अविश्वसनीय लंबाई 236.22 सेंटीमीटर (7 फीट 9 इंच) है।
 
46 वर्षीय स्मिता अपनी मां की और 1980 के दशक की हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्रियों के बालों की शैली से प्रेरित होकर 14 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ाती रही हैं। भारतीय संस्कृति में लंबे बालों को पारंपरिक रूप से देवी-देवताओं से जोड़ा जाता है और सुंदरता का प्रतीक भी माना जाता है।
 
सप्ताह में 2 बार वे अपने बाल धोती हैं : बालों की देखभाल की अपनी दिनचर्या में स्मिता सप्ताह में 2 बार अपने बाल धोती हैं। इस प्रक्रिया में बालों को धोना, सुखाना, सुलझाना और स्टाइल करना शामिल है। इसमें हर बार उन्हें 3 घंटे तक का समय लगता है। बालों को धोने में वे 30-45 मिनट लगाती हैं, फिर तौलिये से सुखाती हैं और हाथ से सुलझाने में भी लगभग 2 घंटे लगाती हैं।
 
झड़े हुए बालों को भी इकट्ठा करती हैं : एक बार अपने बाल झड़ने से चिंतित होकर उन्होंने झड़े हुए बालों को भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। इस तरह पिछले 20 वर्षों से स्मिता अपने खोए हुए बालों को भी इकट्ठा कर रही हैं। 
खोए हुए बालों को स्मिता प्लास्टिक बैग में संभालकर रखती हैं, कभी फेंकती नहीं। उनके बाल उनके कद की अपेक्षा इतने अधिक लंबे हैं कि जब वे चलती हैं तो कभी-कभी उनके बाल उनके पैरों तले फंस जाने से टूट जाते हैं। तब वे उन टूटे हुए बालों को भी इकट्ठा कर लेती हैं।
 
गर्भावस्था में बाल 1 फुट छोटे कर लिए थे : लंबे बालों की शौकीन स्मिता ने गर्भावस्था में बीमारी के दौरान एक बार अपने बाल लगभग 1 फुट छोटे कर लिए थे। आज उनका कहना है कि जब लोग उनके लंबे बाल देखते हैं तो आश्चर्यचकित रह जाते हैं। उनके बालों को अक्सर छूते हैं, तस्वीरें लेते हैं और पूछते हैं कि बालों को स्वस्थ रखने और लंबा करने के लिए वे क्या चीज़ें इस्तेमाल करती हैं? दूसरों को स्वस्थ बाल पाने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद से वे अपने बालों की देखभाल वाली सारी दिनचर्या उनसे साझा करती हैं।
 
सपना सच हुआ : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम करने का सपना पूरा होने से बेहद खुश स्मिता ने अपने बालों की देखभाल जारी रखने का दृढ़ निश्चय कर रखा है। वे कहती हैं, 'मैं अपने बाल कभी नहीं कटवाऊंगी, क्योंकि मेरी जान मेरे बालों में ही है।' अब वे यह देखना चाहती हैं कि विश्व कीर्तिमान बने अपने लंबे, घने, स्वस्थ और सुंदर बालों को वे कितने समय तक इसी तरह बनाए रख पाती हैं?

Edited by: Ravindra Gupta
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख