यह खुलासा आंध्र प्रदेश के अप्रवासी भारतीयों से जुड़े मामलों के कल्याण मंत्री, पी. रघुनाथ रेड्डी ने किया है। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने और इन महिलाओं की वतन वापसी कराने की अपील की है। उनका कहना है कि इस समय खाड़ी देशों में 10 हजार से ज्यादा भारतीय महिलाएं फंसी हैं।