20000 फीट पर टर्बुलेंस में फंसी फ्लाइट, 20 मिनट तक झूले आसमान में, पायलट पर आरोप

मुंबई से इंदौर जा रही थी फ्लाइट, कई यात्री थे सवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 जून 2024 (10:07 IST)
Indigo Airlines Flight Stucked into Turbulence: इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम में फंस गई और करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर जहाज डगमगाता रहा। पैसेंजरों ने फ्लाइट लैंड होते ही एयरपोर्ट पर हंगामा किया और क्रू मेंबर्स पर सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए। बता दें कि करीब 20 मिनट तक यात्री आसमान में झूलते रहे।

लंबे समय तक हिचकोले खाती रही फ्लाइट, लेकिन क्रू मेंबर सामान्य तरीके से व्यवहार करते रहे। उन्होंने किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की। बता दें कि इसी तरह सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट टर्बुलेंस में फंस गई थी। ठीक इसी तरह बीती रात इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट टर्बुलेंस में फंस गई थी।

खराब मौसम के कारण यह स्थिति बनी। प्लेन खराब मौसम के कारण हिचकोले खाता रहा। इधर उधर डगमगाता रहा, जिससे पैसेंजरों में हड़कंप मच गया। बच्चे रोने लगे और पैसेंजर घबरा गया। करीब 15 से 20 मिनट तक यही स्थिति रही। फिर जब प्लेन स्टेबल हुआ तो पैसेंजरों ने राहत की सांस ली, लेकिन एक बार तो उनकी जान दांव पर लग गई थी। किसी तरह रात के पौने 12 बजे फ्लाइट ने लैंड किया। पैसेंजरों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। पायलट और क्रू मेंबर्स पर आरोप लगाया कि उन्होंने टर्बुलेंस के दौरान किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया।

मुंबई से इंदौर जा रही थी फ्लाइट : एक पैसेंजर के मुताबिक रविवार रात को इंडिगो की फ्लाइट ने मुंबई से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी। रात का समय था तो सभी सोने की स्थिति में थे। अचानक प्लेन डगमगाने लगा। पता चला कि बाहर मौसम खराब है और बारिश हो रही है। जहाज के हिचकोले खाने से पैसेंजर्स घबरा गए, लेकिन क्रू मेंबर्स ने इस स्थिति के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं की। न ही किसी तरह से हिम्मत बंधाई। वे अपने काम में लगे रहे, खड़े आपस में बातें करते रहें। पैसेंजरों ने उनसे स्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट बांधकर बैठ जाएं। करीब 15 मिनट बाद इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की घोषणा हुई तो पैसेंजरों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि गत 20 मई को सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट भी टर्बुलेंस में फंस गई थी। इस फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई थी। बोइंग का 777-330ER एयरक्राफ्ट ने लंदन से उड़ान भरी थी और सिंगापुर में लैंडिंग होनी थी, लेकिन रास्ते में टर्बुलेंस में फंसने से एक पैसेंजर की मौत हो गई थी। 30 से ज्यादा पैसेंजरों को चोटें लगी थीं। इमरजेंसी लैंडिंग न होती तो करीब 225 लोग मारे जाते। एयरलाइन ने भी हादसे की पुष्टि की थी। बताया था कि हीथ्रो एयरपोर्ट लंदन से टेकऑफ करने वाली फ्लाइट हादसे का शिकार हुई है। टर्बुलेंस में फंसने के कारण प्लेन 5 मिनट में 6 हजार फीट नीचे आ गया था। हादसे की जांच के आदेश भी जारी हुए थे। 
Edited By Navin Rangiyal/ with Bhasha Inputs

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अजमेर दरगाह संबंधी याचिका पर क्या बोले लोग, क्यों बताया चिंताजनक और दुखदायी

जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां

अगला लेख