Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जयशंकर का राहुल गांधी पर पलटवार, इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को पद से हटाया था

हमें फॉलो करें जयशंकर का राहुल गांधी पर पलटवार, इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को पद से हटाया था
, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (19:16 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता डॉक्टर के सुब्रह्मण्यम (K Subrahmanyam) को इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने केंद्रीय सचिव के पद से हटा दिया था। जयशंकर ने यह खुलासा किया कि राजीव गांधी ने यह भी बताया कि पिता की जगह उनसे जूनियर आदमी को नियुक्त कर दिया था।
webdunia

चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए एस. जयशंकर ने कहा कि हम पर आरोप लगता है कि हम चीन से डरते हैं, उसका नाम भी नहीं लेते हैं। मैं बता दूं कि हम चीन से नहीं डरते। अगर हम डरते हैं तो भारतीय सेना को चीन बॉर्डर पर किसने भेजा? ये सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी, नरेंद्र मोदी ने भेजी है।

पाकिस्तान की आर्थिक हालत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भविष्य उसकी अपनी नीतियों से तय होता है। कोई भी ऐसी हालात में यूं ही नहीं पहुंच जाता है। अभी पाकिस्तान के साथ हमारा संबंध ऐसा है जिसमें उसके साथ जो हो रहा है, उससे हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। Edited By : Sudhir Sharma
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat में लड़कियां नहीं कर सकेंगी स्मार्टफोन का इस्तेमाल, जारी हुआ फरमान