तनाव के बीच बोली वायुसेना, सिर्फ 30 मिनट में पहुंचा देंगे टैंक और तोपखाना

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 17 जून 2020 (19:25 IST)
जम्मू। चीन सीमा पर बढ़ते तनाव और खूनी झड़पों के बाद भारतीय वायुसेना ने अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। दरअसल चीन सीमा की स्थिति को देखते हुए वहां सैनिक साजोसामान पहुंचाना सबसे दुर्गम काम होता है और इसके लिए तैयारियों में जुटी भारतीय वायुसेना ने कहा है कि वह आदेश मिलने पर मात्र आधे घंटे में ही चीन सीमा पर टैंकों और तोपखानों को पहंचा देगी। दूसरी ओर इतना जरूर था कि चीनी सैनिकों के हाथों शहादत पाने वाले अपने साथियों की मोत पर लद्दाख में तैनात जवान गम और गुस्से में हैं।
 
पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना मजबूत : पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना व वायुसेना मजबूत स्थिति में हैं। युद्ध के मैदान में भारतीय जवानों के हौसले का जवाब नहीं है और कारगिल में पाकिस्तान के साथ चीन को भी इसका संदेश मिल चुका है। अब दौलतबेग ओल्डी समेत तीन एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनने से सैन्य क्षमता में कई गुणा इजाफा हुआ है। अब भारतीय वायुसेना देश के अन्य हिस्सों से महज तीस मिनट में टैंक, तोपखाना और जवानों को लद्दाख पहुंचा सकती है। पिछले दिनों चिनूक हेलीकॉप्टर और तेजस विमानों की गूंज बीजिंग तक सुनाई दी गई थी।
 
दो साल पहले वायुसेना ने 500 टन के साजोसामान से भरे ग्लोब मास्टर समेत अपने सोलह बड़े विमानों को उतारकर चीन को स्पष्ट संकेत दे दिया था कि अब वह किसी गलतफहमी में न रहे। सेना की मजबूती और चीन से उसके कब्जे वाले अक्साई चिन इलाके को वापस लेने के मोदी सरकार के दावों से भी चीन की नींद उड़ा दी है। पूर्वी लद्दाख के अक्साई चिन का 38 हजार किलोमीटर चीन के कब्जे में है।
इस बीच, लद्दाख में तैनात जवान अपने साथियों की शहादत का बदला चाहते हैं। लद्दाख की सुरक्षा का जिम्मा सेना की उत्तरी कमान की 14 कोर के पास है। हाल ही में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरेंद्र सिंह चीन से बातचीत की प्रक्रिया में शामिल हुए थे। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी कारगिल युद्ध के हीरो होने के नाते उच्च पर्वतीय इलाकों में वारफेयर के माहिर हैं। उन्हें कारगिल युद्ध में वीर चक्र मिला था।
 
गुस्से में देश : यही नहीं, लद्दाख में चीन के सैनिकों से हिंसक झड़पों में सेना के कर्नल समेत 20 से ज्यादा सैन्यकर्मियों की शहादत से लोगों में भी गम और गुस्सा है। बदला तो लद्दाख के निवासी भी चाहते हैं। उनका कहना है कि चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए। कारगिल युद्ध के बाद यह पहली बार है जब भारतीय सेना के तीन जवान पूर्वी लद्दाख में दुश्मन देश के जवानों के मंसूबों को नाकाम करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
 
कारगिल युद्ध के बाद लद्दाख में कभी ऐसे हालात नहीं उपजे, जिनमें सैनिक लड़ते हुए शहीद हुए हों। लद्दाख की सुरक्षा में तैनात सेना की लद्दाख स्काउट्स के अधिकतर जवान लद्दाखी हैं। इन जवानों ने कारगिल युद्ध में अपनी वीरता का लोहा मनवाया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ सिंह ने बताया दिल्ली सरकार क्‍यों नहीं लेती केंद्रीय सहायता

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

सभी देखें

नवीनतम

बजट 2025 में New Income Tax Bill 2025, क्या बदलेंगे टैक्स नियम और कैसे मिलेगा सरल समाधान?

उपन्यास के बहाने समय के ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

अयोध्या में दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, फूट-फूटकर रो पड़े सांसद अवधेश प्रसाद

मप्र में भाजपा विधायक मालवीय के भाई ने अपने बेटे को गोली मारी, पैसों के लेन-देन का था विवाद

Karnataka: 8 वर्षीय बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में 2 छात्रों के खिलाफ मामला

अगला लेख