इंदौर में होता है न्यूयॉर्क और पेरिस जैसा अहसास, बहुत तेजी से बदला है शहर

नाइजीरिया के बिजनेसमैन संजय श्रीवास्तव से वेबदुनिया की खास बातचीत

वृजेन्द्रसिंह झाला
Pravasi Bharatiya Sammelan Indore: इंदौर की स्वच्छता के कायल हुए नाइजीरिया के बिजनेसमैन संजय श्रीवास्तव का कहना है कि रात के समय इंदौर की सड़कें, स्वच्छता और लाइटिंग देखकर न्यूयॉर्क और पेरिस जैसा अहसास होता है। लगातार 6 बार स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन आना निश्चित ही इंदौर और मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। 
 
मूलत: रांची (झारखंड) के रहने वाले संजय श्रीवास्तव पत्नी और 2 बच्चों के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए हुए हैं। 6 साल पहले भी वे इंदौर आ चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ समय शहर में आए बदलाव को देखकर वे आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने वेबदुनिया से खास बातचीत में कहा कि इंदौर लगातार प्रगति कर रहा है। यहां मेट्रो का काम चल रहा है। आने वाले समय में और भी काम होंगे। ऐसे में यहां के बिजनेसमैन बाहर जाने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। 
 
इंदौर की स्वच्छता की कहानी बताऊंगा : नाइजीरिया में भाजपा के ओवरसीज डिपार्टमेंट से जुड़े संजय श्रीवास्तव बताते हैं कि वे एक बिजनेसमैन के रूप में ही सम्मेलन में शामिल हुए हैं। करीब 50 देशों में भाजपा के ओवरसीज चेप्टर हैं। हम वहां पर राजनीतिक पार्टी के तौर पर काम नहीं करते।
इंदौर की शांति निकेतन कालोनी में निर्मल पाटोदी के अतिथि बने श्रीवास्तव ने कहा कि हम वहां सोशल एक्टिविटीज चलाते हैं। भारदीय समुदाय को जोड़कर रखने का काम करते हैं। वहां के लोगों को भारत की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताते हैं। वहां मेयर से मिलकर मैं इंदौर की स्वच्छता के बारे में बताऊंगा। यहां की गुडगवर्नेंस के बारे में भी बताऊंगा। दरअसल, हमारा जुड़ाव हिन्दुस्तान के साथ है। 
 
पोर्ट कस्टम क्लीयरिंग एवं इंपोर्ट-एक्सपोट का काम करने वाले श्रीवास्तव बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी निर्यात बढ़ाने की बात कही है। हम इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं। हमने तय किया है कि भारत से ज्यादा से ज्यादा आयात करेंगे। भले ही हमें फायदा कम हो, लेकिन हम चीन, जर्मनी आदि देशों से आयात नहीं करेंगे। श्रीवास्तव रोटरी क्लब ऑफ लागोस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, साथ ही फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री पश्चिम अफ्रीका के संयोजक भी हैं। 
 
भारत की ताकत बढ़ी : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए संजय श्रीवास्तव कहते हैं कि जिस तरह दूसरे प्रमुख देशों के राष्ट्रपति पीएम मोदी से व्यवहार करते हैं, उससे साफ दिखाई देता है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की ताकत बढ़ी है। कोरोना काल में भी भारत ने नाइजीरिया समेत 50 से ज्यादा देशों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई। दरअसल, मोदी पूरी दुनिया को साथ लेकर चलना चाहते हैं। 
 
इंदौर आएं, लाभ कमाएं : इंदौर में निवेश की संभावनाओं के बारे में संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में इंदौर और मध्यप्रदेश नंबर वन हैं। यहां फूड आयटम की मांग वैश्विक स्तर पर है। यदि बिजनेसमैन यहां निवेश करते हैं तो उन्हें सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चीजें मिलेंगी, इससे उनका मुनाफा भी बढ़ेगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

अगला लेख