Indore में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन, 494.29 करोड़ रुपए में होगा तैयार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (17:50 IST)
Indore railway station will be developed at a cost of Rs 494.29 crore : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में 494.29 करोड़ रुपए की लागत से अगले 42 माह के भीतर नए सिरे से विकसित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में जिन 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखी, उनमें इंदौर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
 
अगले 42 माह के भीतर किया जाएगा विकसित : रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में जिन 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखी, उनमें इंदौर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद शंकर लालवानी ने कहा, शहर के रेलवे स्टेशन को 494.29 करोड़ रुपए की लागत से नए सिरे से अगले 42 माह के भीतर विकसित किया जाएगा।
 
अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से होगा लैस : सांसद शंकर लालवानी ने कहा, इसे किसी हवाई अड्डे की तरह अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पुनर्विकास परियोजना को आगामी 50 साल के नजरिए से इस तरह अमलीजामा पहनाया जाएगा कि स्थानीय रेलवे स्टेशन हर रोज एक लाख यात्रियों की आवाजाही का बोझ उठा सके। इस परियोजना के तहत 1,000 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाला वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष, भूमिगत पार्किंग, 23 लिफ्ट, 17 एस्केलेटर और सामान ढोने वाली तीन लिफ्ट का निर्माण किया जाएगा।
 
शून्य अपशिष्ट वाला स्टेशन बनाने की कोशिश : सांसद ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के रेलवे स्टेशन को शून्य अपशिष्ट वाला रेलवे स्टेशन बनाने की कोशिश की जाएगी यानी इसमें निकलने वाले 100 प्रतिशत कचरे का निपटारा रेलवे स्टेशन परिसर में करने के इंतजाम किए जाएंगे। लालवानी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर खपत होने वाली कुल बिजली का 10 प्रतिशत हिस्सा सौर ऊर्जा संयंत्रों से बनने वाली बिजली के जरिए हासिल किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

UP पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

अगला लेख