First Woman RPF DGP : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त की गई हैं। मिश्रा मध्यप्रदेश कैडर की 1993 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 अक्टूबर 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति तक मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी।
अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा आरपीएफ का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी। अन्य कर्तव्यों के अलावा रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की है।
सोनाली मिश्रा फिलहाल मध्यप्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) हैं। वह जबलपुर में डीआइजी रहीं और उन्होंने पुलिस मुख्यालय में आइजी इंटेलीजेंस के पद पर भी काम किया। वे बीएसएफ मुख्यालय, दिल्ली और कश्मीर घाटी में भी काम कर चुकी हैं। वे जालंधर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर में आइजी के रूप में तैनात रह चुकी हैं। साथ ही वह खुफिया विभाग की आइजी भी रह चुकी हैं।
edited by : Nrapendra Gupta