Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Alzheimer and corona: क्‍या कोरोना की तरह पसर रही भूलने की बीमारी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Alzheimer and corona: क्‍या कोरोना की तरह पसर रही भूलने की बीमारी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (17:24 IST)
Alzheimer and corona: कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। क्‍या भूलने की बीमारी भी ऐसे ही फैल रही है। शायद हां, लेकिन ठीक कोरोना की नहीं, बल्‍कि कुछ दूसरे तरीके से। दरअसल, एक स्टडी में अल्जाइमर बीमारी के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई है।

नेचर जर्नल में एक स्‍टडी प्रकाशित हुई है, इसके अनुसार एक्सीडेंट की वजह से अल्जाइमर बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। हालांकि, यह किसी वायरस या बैक्टीरिया की तरह हवा में नहीं फैलता है, बल्कि कुछ ही स्‍थितियों में संक्रमित हो सकता है।

क्‍या है रिसर्च में : इस रिसर्च के मुताबिक 1958 से 1985 के बीच यूके (UK) में कुछ मरीजों को ऑर्गन डोनेट करने वालों की पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary Gland) से निकाला गया ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन (Human Growth Hormone) दिया गया था, वह हार्मोन कंटामिनटेड था, जिसकी वजह से कुछ मरीजों को बाद में अल्जाइमर की बीमारी हो गई थी।

इस स्टडी के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (University College London) के प्रोफेसर जॉन कॉलिंग (Professor John Colling) ने कहा है कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि अल्जाइमर की बीमारी हवा में फैलती है और न तो यह वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन की तरह है। यह सिर्फ तब होती है, जब जाने-अनजाने में लोगों को ह्यूमन टिश्यू के साथ वैक्सीन लगाई जाती है, जिसमें ये बीज होते हैं।

हालांकि, यह कंडीशन बहुत कम होती है। जिन मरीजों को दूषित हॉर्मोन दिया गया था, उनके ब्रेन में एमिलॉयड-बीटा (Amyloid beta) नामक प्रोटीन का जमा हो गया, जो अल्जाइमर बीमारी की एक फीचर है।

क्‍या है अल्जाइमर : यह बीमारी डिमेंशिया का सबसे आम कारण है, जो दिमाग में असामान्य तरीके से प्रोटीन जमा होने लगते हैं, जिससे प्लाक (Plaques) और टंगल्स (Tangles) का बनता है। जैसे-जैसे ये बीमारी बढ़ती है, व्यक्ति अपनी याददाश्त खोने लगता है और डेली के कामों में समस्याएं महसूस होती हैं। अल्जाइमर धीरे-धीरे रोज वाली एक्टिविटी को करने की कैपेसिटी में बाधा डालती है। फिलहाल, इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है।Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP देश को बनाना चाहती है नॉर्थ कोरिया, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार के बाद AAP का आरोप