बड़ी खबर, कश्मीर में ISIS से जुड़े दो आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर में आईएसआईएस पहुंच चुका है। बीसियों युवाओं ने उसका हाथ थाम लिया है। गुरुवार देर रात मारे गए आईएस के दो आतंकियों की मौत के बाद कश्मीर पुलिस ने इसको स्वीकार कर लिया है। उसकी स्वीकारोक्ति के बाद कश्मीर में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस का दावा था कि दहशतजदा होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सुरक्षाबलों के लिए सभी आतंकी सिर्फ आतंकी हैं वे चाहे किसी भी गुट से जुड़े हों।


पुलिस के अनुसार, कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से संबद्ध समूह से जुड़े थे। मुठभेड़ गुरुवार रात बलहामा इलाके में हुई थी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ के दौरान मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान त्राल के रासिक नबी भट्ट और अवंतीपोरा के शबीर डार के रूप में हुई है।’ यह दोनों आतंकवादी अंसार गजवतुल हिंद के सदस्य थे।

बयान के अनुसार पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि यह दोनों पिछले साल इस समूह में शामिल हुए थे। आगे की जांच जारी है। हालांकि इस मुठभेड़ में तीसरे आतंकी की तलाश जारी है। उसके बच निकलने की संभावना जताई जा रही है। यह पता नहीं चल पाया है कि भागने वाला तीसरा आतंकी किस गुट का था। दरअसल कश्मीर में पिछले कुछ अरसे से आतंकी गठजोड़ बनाकर सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं।

इस मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान लगी आग में आतंकी ठिकाना बने दो मकानों समेत चार मकान क्षतिग्रस्त हुए, जबकि आतंकियों की समर्थक हिंसक भीड़ में एक थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें पहुंची। आईएस के कश्मीर में आने की आधिकारिक घोषणा से दो दिन पहले ही कश्मीर में उसके आतंकियों के मारे जाने की खबर की पुष्टि भी अब पुलिस करने लगी है।

दरअसल दक्षिण कश्मीर के हाकूरा में मारे गए आईएसआईएस से संबधित अबजार उर्फ अबु जरार की नागरिकता को लेकर बने भ्रम को तेलंगाना पुलिस ने दूर करते हुए बताया कि वह हैदराबाद के पास स्थित मानगुरु इलाके का रहने वाला था। राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने भी ट्वीट कर इस तथ्य की पुष्टि की थी। हालांकि कश्मीर में आतंकी हिंसा में भाग लेते हुए दक्षिण भारत से संबधित कई आतंकी पहले भी मारे जा चुके हैं।

लेकिन अल-कायदा या आईएसआईएस से संबधित किसी दक्षिण भारतीय आतंकी के कश्मीर में मारे जाने का यह पहला मामला था। इस बीच, प्रशासन ने अफवाहों पर काबू पाने के लिए पांपोर, खुनमोह, अवंतीपोर, पुलवामा और बीजबेहाड़ा समेत दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में टूजी, थ्री जी, फोर जी और ब्रांडबैंड समेत इंटरनेट की विभिन्न सेवाओं की गति को भी सीमित कर दिया है। बनिहाल-श्रीनगर के बीच रेल सेवा को भी एहतियातन बंद रखा गया है।

गौरतलब है कि बलहामा मुठभेड़ गत वीरवार को उस समय शुरू हुई थी, जब एक स्थानीय भाजपा नेता अनवर खान के अंगरक्षक पर हमले में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। गोलीबारी के पहले इन आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता के वाहन पर गोलीबारी की थी, जिसमें उनका सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख