Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Operation sindoor पर आया इजराइल का बयान, भारत को लेकर कही बड़ी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें netanyahu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 7 मई 2025 (16:58 IST)
इजराइल ने बुधवार को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’(Operation sindoor)  को अपना समर्थन देने की घोषणा की, जिसके तहत भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के 9 स्थलों पर आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में अपने देश का समर्थन व्यक्त किया।
ALSO READ: आईबी अधिकारी की पत्नी बोलीं, कार्रवाई ऐसी हो कि फिर किसी का सिंदूर न उजड़े और कोई अनाथ न हो
हैशटैग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ उन्होंने लिखा कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को ज्ञात होना चाहिए कि निर्दोषों लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल की पाकिस्तान को चेतावनी
राजदूत अजार की यह पोस्ट भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के कुछ घंटों बाद आई है। भारत के भारतीय सशस्त्र बलों ने कल देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने इस साल 26 माओवादियों को किया ढेर