ISRO के एस्ट्रोसैट ने 8 साल में 600 से अधिक गामा किरण विस्फोटों का लगाया पता

Webdunia
मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (18:24 IST)
Astrosat space telescope: भारत की एस्ट्रोसैट अंतरिक्ष दूरबीन (Astrosat space telescope) ने 600 से अधिक गामा किरण विस्फोटों (GRBs) का पता लगाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है जिनमें से प्रत्येक विस्फोट किसी विशाल तारे (giant star) की मृत्यु या न्यूट्रॉन तारों के विलय का प्रतीक है।
 
सीजेडटीआई के प्रमुख अन्वेषक दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 600वें जीआरबी का पता लगाना प्रक्षेपण के 8 साल बाद और निर्धारित जीवनकाल के बाद भी 'कैडमियम जिंक टेलुराइड इमेजर' (सीजेडटीआई) के निरंतर जारी असीमित प्रदर्शन का एक बड़ा उदाहरण है।
 
एस्ट्रोसैट के माध्यम से जीआरबी अध्ययन का नेतृत्व करने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के पीएचडी छात्र गौरव वरातकर ने कहा कि लघु महाविस्फोट (मिनी बिग-बैंग्स) कहे जाने वाले जीआरबी ब्रह्मांड में सबसे ऊर्जावान विस्फोट हैं, जो सूर्य द्वारा अपने पूरे जीवनकाल में उत्सर्जित की जाने वाली ऊर्जा से अधिक ऊर्जा मात्र कुछ सेकंड में उत्सर्जित करते हैं। जीआरबी 1 सेकंड के 1 अंश से लेकर कई मिनट तक रहता है।
 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा 2015 में प्रक्षेपित एस्ट्रोसैट की कार्य अवधि 5 साल के लिए निर्धारित थी लेकिन यह अवलोकन कार्य में खगोलविदों के लिए अब भी अच्छी स्थिति में बना हुआ है। यह उपग्रह भारत की पहली समर्पित बहु-तरंगदैर्ध्य अंतरिक्ष वेधशाला है, जो पराबैंगनी किरणों से लेकर एक्स-रे तक विभिन्न तरंगदैर्ध्य में अंतरिक्ष संबंधी वस्तुओं का एक साथ अवलोकन करने के लिए उपकरणों से लैस है।
 
आईआईटी-मुंबई के एसोसिएट प्रोफेसर वरुण भालेराव ने कहा कि एस्ट्रोसैट ने जो हासिल किया है, उस पर हमें गर्व है। इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए कई संस्थान एकसाथ आए हैं और अगली पीढ़ी की जीआरबी अंतरिक्ष दूरबीन 'दक्ष' के निर्माण का प्रस्ताव रखा है, जो दुनियाभर में ऐसे किसी भी उपग्रह से कहीं बेहतर होगी। 'दक्ष' दूरबीन इतनी संवेदनशील होगी कि सीजेडटीआई ने जो काम 8 साल में किया है, वह 1 साल में ही इतना काम कर लेगी।
 
एस्ट्रोसैट के सीजेडटीआई डिटेक्टर द्वारा 600वें जीआरबी का पता 22 नवंबर को लगाया गया था। इस बारे में दुनिया भर के खगोलविदों को सूचित किया गया था, जो इस तरह की घटना पर अपने शोध में इसका उपयोग कर सकते हैं और इससे इन उच्च ऊर्जा से जुड़ी चरम स्थितियों का पता लगाने के लिए खगोलविदों को महत्वपूर्ण डेटा मिल सकता है।
 
वरातकर ने कहा कि डेटा को देखना आश्चर्यजनक है और अरबों साल पहले हुए इन विस्फोटों को सबसे पहले देखने का का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 600वें जीआरबी के बाद से सीजेडटीआई ने 3 और ऐसी घटनाओं का पता लगाया है जिनमें नवीनतम घटना सोमवार की है। इन जीआरबी का पता लगाने और एस्ट्रोसैट पर मौजूद विभिन्न उपकरणों से मिले विज्ञान संबंधी परिणाम 400 से अधिक शोध लेखों में प्रकाशित किए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Sambhal violence : संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, जामा मस्जिद कमेटी का सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार

LIVE: जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ शुरू

FPI ने लगातार 15वें हफ्ते की बिकवाली, Share Market से निकाले 1794 करोड़ रुपए

Rana Sanga row : राणा सांगा के बयान पर घमासान, अपनी पार्टी के सांसद के बचाव में क्या बोले अखिलेश यादव

RSS नेता दत्तात्रेय होसबाले बोले- संविधान का उल्लंघन है धर्म आधारित आरक्षण

अगला लेख