Accenture भारत में 15000 कर्मचारियों को करेगी प्रमोट, यह IT कंपनी दुनियाभर में चला रही अभियान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 मई 2025 (20:09 IST)
Indian IT service sector News : वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी एक्सेंचर इस साल जून में लगभग 15000 भारतीय कर्मचारियों को पदोन्नत करेगी। कंपनी का यह कदम दुनियाभर में उसके 50000 कर्मचारियों के पदोन्नत करने के अभियान का हिस्सा है। एक्सेंचर भारतीय आईटी सेवा क्षेत्र में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है, जिसके 3,00,000 से अधिक कर्मचारी हैं। दुनियाभर में कंपनी के कुल 7,74,000 कर्मचारी है। एक्सेंचर को वित्त वर्ष 2023-24 में 64.90 अरब डॉलर की आमदनी हुई थी। आयरलैंड मुख्यालय वाली कंपनी ने सितंबर, 2024 में ग्राहक खर्च और मांग की बेहतर दृश्यता का हवाला देते हुए अपने पदोन्नति चक्र को दिसंबर से जून में स्थाई रूप से स्थानांतरित कर दिया।
 
एक्सेंचर इंडिया के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अजय विज ने कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक ज्ञापन में लिखा, एक्सेंचर जून में दुनियाभर में लगभग 50,000 लोगों को पदोन्नत करेगी, जिसमें भारत के लगभग 15,000 लोग शामिल हैं। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में हमारे 43,000 से अधिक लोगों को पदोन्नति मिलेगी।
ALSO READ: आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम निवेश का नया केंद्र बन रहा है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
एक्सेंचर सितंबर से अगस्त के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। दिसंबर में एक्सेंचर ने कुछ कर्मचारियों के लिए मूल वेतन बढ़ोतरी की थी। जून और दिसंबर के बीच, अधिकांश भारतीय कर्मचारियों के ‘मूल वेतन’ में बढ़ोतरी होगी। विज ने कहा, पात्र लोगों के लिए बोनस और प्रदर्शन इक्विटी निर्णय दिसंबर चक्र के तहत किए जाते रहेंगे, और हम उस समय मूल वेतन में वृद्धि के अवसर का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे।
 
पदोन्नति और मूल वेतन वृद्धि की सूचना 26-29 मई के बीच कर्मचारियों को आंतरिक तौर पर दी जाएगी। आयरलैंड मुख्यालय वाली कंपनी ने सितंबर, 2024 में ग्राहक खर्च और मांग की बेहतर दृश्यता का हवाला देते हुए अपने पदोन्नति चक्र को दिसंबर से जून में स्थाई रूप से स्थानांतरित कर दिया।
ALSO READ: आईटी क्षेत्र में अपार संभावानाओं पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष फोकस
एक्सेंचर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी जूली स्वीट ने आय आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा, हमने अब उस पदोन्नति चक्र को स्थाई रूप से स्थानांतरित कर दिया है, इसलिए हम बड़े स्तर पर पदोन्नति जून में करेंगे जबकि छोटे स्तर पर पदोन्नति दिसंबर में होगी। ताकि हमारे ग्राहक जब अपना बजट निर्धारित कर रहे हों, तो उससे बेहतर मिलान हो सके और हमें बेहतर दृश्यता मिले, और यही हम फिर से देख रहे हैं।
 
एक्सेंचर भारतीय आईटी सेवा क्षेत्र में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है, जिसके 3,00,000 से अधिक कर्मचारी हैं। दुनियाभर में कंपनी के कुल 7,74,000 कर्मचारी है। एक्सेंचर को वित्त वर्ष 2023-24 में 64.90 अरब डॉलर की आमदनी हुई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख