Accenture भारत में 15000 कर्मचारियों को करेगी प्रमोट, यह IT कंपनी दुनियाभर में चला रही अभियान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 मई 2025 (20:09 IST)
Indian IT service sector News : वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी एक्सेंचर इस साल जून में लगभग 15000 भारतीय कर्मचारियों को पदोन्नत करेगी। कंपनी का यह कदम दुनियाभर में उसके 50000 कर्मचारियों के पदोन्नत करने के अभियान का हिस्सा है। एक्सेंचर भारतीय आईटी सेवा क्षेत्र में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है, जिसके 3,00,000 से अधिक कर्मचारी हैं। दुनियाभर में कंपनी के कुल 7,74,000 कर्मचारी है। एक्सेंचर को वित्त वर्ष 2023-24 में 64.90 अरब डॉलर की आमदनी हुई थी। आयरलैंड मुख्यालय वाली कंपनी ने सितंबर, 2024 में ग्राहक खर्च और मांग की बेहतर दृश्यता का हवाला देते हुए अपने पदोन्नति चक्र को दिसंबर से जून में स्थाई रूप से स्थानांतरित कर दिया।
 
एक्सेंचर इंडिया के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अजय विज ने कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक ज्ञापन में लिखा, एक्सेंचर जून में दुनियाभर में लगभग 50,000 लोगों को पदोन्नत करेगी, जिसमें भारत के लगभग 15,000 लोग शामिल हैं। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में हमारे 43,000 से अधिक लोगों को पदोन्नति मिलेगी।
ALSO READ: आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम निवेश का नया केंद्र बन रहा है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
एक्सेंचर सितंबर से अगस्त के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। दिसंबर में एक्सेंचर ने कुछ कर्मचारियों के लिए मूल वेतन बढ़ोतरी की थी। जून और दिसंबर के बीच, अधिकांश भारतीय कर्मचारियों के ‘मूल वेतन’ में बढ़ोतरी होगी। विज ने कहा, पात्र लोगों के लिए बोनस और प्रदर्शन इक्विटी निर्णय दिसंबर चक्र के तहत किए जाते रहेंगे, और हम उस समय मूल वेतन में वृद्धि के अवसर का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे।
 
पदोन्नति और मूल वेतन वृद्धि की सूचना 26-29 मई के बीच कर्मचारियों को आंतरिक तौर पर दी जाएगी। आयरलैंड मुख्यालय वाली कंपनी ने सितंबर, 2024 में ग्राहक खर्च और मांग की बेहतर दृश्यता का हवाला देते हुए अपने पदोन्नति चक्र को दिसंबर से जून में स्थाई रूप से स्थानांतरित कर दिया।
ALSO READ: आईटी क्षेत्र में अपार संभावानाओं पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष फोकस
एक्सेंचर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी जूली स्वीट ने आय आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा, हमने अब उस पदोन्नति चक्र को स्थाई रूप से स्थानांतरित कर दिया है, इसलिए हम बड़े स्तर पर पदोन्नति जून में करेंगे जबकि छोटे स्तर पर पदोन्नति दिसंबर में होगी। ताकि हमारे ग्राहक जब अपना बजट निर्धारित कर रहे हों, तो उससे बेहतर मिलान हो सके और हमें बेहतर दृश्यता मिले, और यही हम फिर से देख रहे हैं।
 
एक्सेंचर भारतीय आईटी सेवा क्षेत्र में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है, जिसके 3,00,000 से अधिक कर्मचारी हैं। दुनियाभर में कंपनी के कुल 7,74,000 कर्मचारी है। एक्सेंचर को वित्त वर्ष 2023-24 में 64.90 अरब डॉलर की आमदनी हुई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

भारत का तुर्किए को कड़ा संदेश, पाकिस्तान को समझाओ आतंकवाद रोके

ED लांघ रहा है सारी सीमाएं, Supreme Court ने तमिलनाडु शराब घोटाला मामले की जांच पर लगाई रोक

ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम की धमकी, वकीलों से खाली कराया परिसर

Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court ने फैसला रखा सुरक्षित

अगला लेख