आईटीआई के लिए बनेगा अलग बोर्ड

Webdunia
गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (00:21 IST)
नई दिल्ली। देशभर में चलने वाले 13,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से प्रशिक्षण पाने वाले 23 लाख छात्रों को जल्द ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले प्रमाण पत्र की तरह ही समान मान्यता वाला प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस संबंध में एक अलग बोर्ड गठन के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रस्ताव को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।
 
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा, पहली बार हमने यह तय किया है और मानव संसाधन मंत्रालय ने भी इसे स्वीकार किया है कि हम आईटीआई में प्रशिक्षण पाने वाले सभी 23 लाख छात्रों के लिए सीबीएसई और आईसीएसई की तरह समान मान्यता प्राप्त एक बोर्ड स्थापित करने जा रहे हैं। 
 
रूडी ने कहा कि उनका मंत्रालय एक राष्ट्रीय बोर्ड गठन की दिशा में काम कर रहा है ताकि देशभर में 70 प्रतिशत प्रैक्टिकल और 30 प्रतिशत मुख्य विषयवस्तु की पद्धति के आधार पर परीक्षा आयोजित की जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आईटीआई भी सीबीएसई और आईसीएसई की तरह ही बन जाएंगे। 
 
मंत्रालय ने आईटीआई की ढांचागत सुविधाओं और पाठ्य सामग्री को नए सिरे से तैयार किया है। मंत्री ने देश में 2.5 प्रतिशत कौशल कार्यबल ही उपलब्ध होने के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के आंकड़े पर कहा कि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में कई क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया है। रूडी ने कहा कि उनका मंत्रालय सेवा क्षेत्र की तरफ बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने पर नजर रखे हुए है, ताकि इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र की मांग पूरी की जा सके।
 
एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र में शुरुआती कामकाज और रोजगार के अवसरों को पाने को लिए कौशल प्रशिक्षण देने पर भी जोर दे रही है। इसमें विदेशों में ड्राइवर और घरेलू सहायक के काम का प्रशिक्षण भी शामिल है। विदेशों में घरेलू सहायक अथवा ड्राइवर का काम चाहने वालों को वहां के नियम, कानून आदि का ज्ञान होना जरूरी होता है। (भाषा)
Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

वायनाड सीट छोड़ने पर बोले राहुल गांधी- मुश्किलभरा फैसला, प्रियंका ने कहा- कमी महसूस नहीं होने दूंगी

दिल्ली की हवा को कैसे करें स्वच्छ, पर्यावरणविद सुनीता नारायण ने बताया प्लान

Kangchenjunga Express Accident : रेल दुर्घटना पर रेलवे बोर्ड ने कहा- ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली युक्त नहीं था मार्ग

राहुल गांधी वायनाड से देंगे इस्तीफा, अब प्रियंका लड़ेंगी उपचुनाव

आपके पास है Wagon R Car तो ऐसे करें देखभाल, जानिए आसान से Tips

अगला लेख