Biodata Maker

आईटीआई के लिए बनेगा अलग बोर्ड

Webdunia
गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (00:21 IST)
नई दिल्ली। देशभर में चलने वाले 13,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से प्रशिक्षण पाने वाले 23 लाख छात्रों को जल्द ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले प्रमाण पत्र की तरह ही समान मान्यता वाला प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस संबंध में एक अलग बोर्ड गठन के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रस्ताव को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।
 
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा, पहली बार हमने यह तय किया है और मानव संसाधन मंत्रालय ने भी इसे स्वीकार किया है कि हम आईटीआई में प्रशिक्षण पाने वाले सभी 23 लाख छात्रों के लिए सीबीएसई और आईसीएसई की तरह समान मान्यता प्राप्त एक बोर्ड स्थापित करने जा रहे हैं। 
 
रूडी ने कहा कि उनका मंत्रालय एक राष्ट्रीय बोर्ड गठन की दिशा में काम कर रहा है ताकि देशभर में 70 प्रतिशत प्रैक्टिकल और 30 प्रतिशत मुख्य विषयवस्तु की पद्धति के आधार पर परीक्षा आयोजित की जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आईटीआई भी सीबीएसई और आईसीएसई की तरह ही बन जाएंगे। 
 
मंत्रालय ने आईटीआई की ढांचागत सुविधाओं और पाठ्य सामग्री को नए सिरे से तैयार किया है। मंत्री ने देश में 2.5 प्रतिशत कौशल कार्यबल ही उपलब्ध होने के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के आंकड़े पर कहा कि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में कई क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया है। रूडी ने कहा कि उनका मंत्रालय सेवा क्षेत्र की तरफ बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने पर नजर रखे हुए है, ताकि इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र की मांग पूरी की जा सके।
 
एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र में शुरुआती कामकाज और रोजगार के अवसरों को पाने को लिए कौशल प्रशिक्षण देने पर भी जोर दे रही है। इसमें विदेशों में ड्राइवर और घरेलू सहायक के काम का प्रशिक्षण भी शामिल है। विदेशों में घरेलू सहायक अथवा ड्राइवर का काम चाहने वालों को वहां के नियम, कानून आदि का ज्ञान होना जरूरी होता है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

ये भी किसी के बेटे, पिता और पति हैं.. राघव चड्ढा ने गिनाए डिलीवरी बॉय के दर्द

क्या इंडिगो भारत सरकार को ब्लैकमेल कर रहा है? जानिए पुतिन ने ऐसी स्थिति में क्या किया था?

डीपफेक पर लगेगी लगाम, लोकसभा में रेगुलेशन बिल पेश, जानिए क्‍या है खतरा और क्‍या होगा फायदा?

पश्चिम बंगाल के बेलडंगा में बाबरी मस्जिद को लेकर बवाल, सैकड़ों लोग ईंटें लेकर रवाना

वाह रे डोनाल्ड ट्रंप! खुद ही उठाकर पहन लिया फीफा शांति पुरस्कार

सभी देखें

नवीनतम

Indigo कर रही 1650 उड़ानों का संचालन, 650 फ्लाइट हुईं रद्द, Airline ने जताई यह उम्‍मीद

Goa Nightclub Fire : डांस फ्लोर पर 100 लोग कर रहे थे डांस, तभी हुआ ब्लास्ट, सामने आया गोवा के नाइट क्लब का वीडियो

Smriti Mandhana ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारी

IndiGo crisis : सरकार सख्त, हाईलेवल जांच का आदेश, 4 सदस्यीय कमेटी बनाई, कंट्रोल रूम की शुरुआत, इंडिगो का दावा- 95 प्रतिशत रूट्‍स पर फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल

Earthquake : 7 तीव्रता के भूकंप से डोली धरती, सताया सुनामी का डर

अगला लेख