इवांका को भोज देकर मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल

Webdunia
गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (00:58 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के लिए हैदराबाद में भोज का आयोजन कर प्रोटोकॉल तोड़ा है। 
         
कांग्रेस प्रवक्ता दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा, 'हम सुश्री इवांका ट्रंप की भारत यात्रा का स्वागत करते हैं लेकिन हमें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके लिए हैदराबाद में फलकनुमा प्लेस में भोज का आयोजन कर प्रोटोकॉल का सम्मान नहीं किया। प्रोटोकॉल के अनुसार सुश्री इवांका ट्रंप को दिल्ली में आना चाहिए था और प्रधानमंत्री अपने निवास पर उनके लिए भोज का आयोजन कर सकते थे।'
 
हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल तोड़ने से देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हैदराबाद में भोज आयोजित किए जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। 
         
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार इवांका भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से हैदराबाद में आयोजित वार्षिक वैश्विक उद्यमशिलता सम्मेलन में अमेरिकी शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया है।      
        
इससे पहले  राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी प्रधानमंत्री के इस सम्मेलन में शामिल होने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री तो इस सम्मेलन में भाग ले ही रहे थे। शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को बाहरी व्यक्तियों और संदेहास्पद विदेशी रेटिंग एजेन्सियों से प्रमाण-पत्र की क्या आवश्यकता है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख