Dharma Sangrah

12 घंटों में 4 आतंकी ढेर , 3 सैनिक शहीद, 5 पत्थरबाज हुए घायल

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 2 मई 2020 (17:10 IST)
जम्मू। पिछले 12 घंटों में जम्मू कश्मीर में 3 सैनिक शहीद हो गए तथा 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। एक उस मकान को भी मोर्टार से उड़ा दिया गया जिसमें आतंकियों ने शरण ले रखी थी। मुठभेड़स्थल पर एकत्र हुए पत्थरबाजों पर की गई कार्रवाई में 5 जख्मी हो गए। बताया जाता है कि 2 पत्थरबाजों को गोलियां भी लगी हैं। इस बीच हंडवाड़ा में एक अन्य स्थान पर जिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी वे भाग निकलने में कामयाब रहे।
 
कुछ देर पहले ही हंडवाड़ा के छंजमुल्लाह गांव में खत्म हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल गोलीबारी बंद हो चुकी थी। पुलिस का कहना था कि दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ में 2 से 4 आतंकियों को घेरे में लिया गया था। बाकी के बारे में तलाशी अभियान जारी था।
 
इससे पहले पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ करीब 10 घंटों तक चली। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी जिसमें सीआरपीएफ के अलावा 55 आरआर की बटालियन के जवान भी शामिल थे।
 
दोपहर बाद सेना के जवानों ने उस घर को मोर्टार से उड़ा दिया जहां आतंकियों  ने कब्जा कर रखा था और सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसा रहे थे। समाचार भेजे जाने तक दो शव बरामद कर लिए गए थे तथा मुठभेड़ स्थल की तलाशी जारी थी।
 
 इस बीच मुठभेड़ स्थल पर एकत्र हुए पत्थरबाजों को भगाने के लिए सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करना पड़ा जिस कारण पांच पत्थरबाज जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि दो पत्थरबाजों को गोली लगी है पर इस पर अधिकारी खामोशी धारण किए हुए थे।
 
दूसरी ओर कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शुक्रवार रात को आरंभ हुई मुठभेड़ में लश्कर ए ताइबा के टॉप कमांडर हैदर समेत जो तीन आतंकी फंसे हुए थे, उनके भाग निकलने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि हैदर अपने साथियों के साथ एलओसी से घुसपैठ कर आए किसी ग्रुप को रिसीव करने जा रहा था। इसी दौरान इन्हें ट्रैक कर लिया गया था।
 
कल रात को पाक सेना द्वारा उड़ी सेक्टर में एलओसी पार से की गई भीषण गोलाबारी में जो तीन जवान जख्मी हो गए थे उनमें से दो ने आज सुबह दम तोड़ दिया तथा आज दोपहर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के करनाह सेक्टर में एक सैनिक उस समय शहीद हो गया जब उसके हाथ में हथगोला फूट गया। हथगोले के फूटने के कारण नायक जिगेन्द्र सिंह की तत्काल मौत हो गई जबकि नायक जितेंद्र सिंह को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

असम में क्यों लागू नहीं होगा SIR, कांग्रेस का भी आया रिएक्शन

SIR क्या है बिहार के बाद कौनसे 12 राज्यों में होगा लागू, CEC ज्ञानेश कुमार ने क्या बताया

मुस्कान का नीला ड्रम, सोनम रघुवंशी की क्रूरता के बाद दिल्ली की शातिर अमृता, लिव इन पार्टनर की हत्या को हादसे बदलने की कोशिश, दिमाग को हिलाने वाली साजिश

फर्जी लेफ्टिनेंट बन किया लेडी डॉक्टर से रेप, होश आया तो निकला डिलिवरी ब्‍वॉय, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

CM योगी के खिलाफ महंगा पड़ा बयान, सुल्तानपुर के प्रभारी CMS सस्पेंड, FIR भी दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या का विकास भव्यता, आस्था और आधुनिकता का संतुलित मॉडल बने

भारत विरोधी गतिविधियों का अड्‍डा बना बांग्लादेश, अब हाफिज सईद का करीबी इब्तिसाम ढाका पहुंचा

2047 का विजन बना जन आंदोलन, 60 लाख सुझावों से सजे ‘समर्थ यूपी’ के सपने

आईटीओटी अलीगंज के प्रशिक्षार्थियों ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

Indore भाजपा की नई टीम से नाराज हुआ खाती समाज, अध्यक्ष सुमित मिश्रा के बैनर पर पोती कालिख, पुतला भी जलाया, 20 लोगों ने दिया इस्तीफा

अगला लेख