Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान आतंकी हमला केस में NIA की चार्जशीट, मुख्‍य आरोपी है मसूद अजहर

हमें फॉलो करें PM नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान आतंकी हमला केस में NIA की चार्जशीट, मुख्‍य आरोपी है मसूद अजहर
, बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (22:20 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांबा की प्रथम यात्रा से पहले अप्रैल में हुए एक आतंकवादी हमले के सिलसिले में दर्ज मामले में जिन 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, उनमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना समेत पांच पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम हैं।
 
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख और बहावलपुर (पाकिस्तान) के निवासी मसूद अजहर अल्वी उर्फ मौलाना, उसके 4 पाकिस्तानी साथियों, दो मारे जा चुके आतंकवादियों और पांच कश्मीरी नागरिकों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया।
 
सीमापार से एक भूमिगत सुरंग के जरिए घुसपैठ करने वाले और सांबा से जम्मू पहुंचने वाले पश्तो भाषी दो आतंकवादी 22 अप्रैल को एक मुठभेड़ में मारे गए थे, वहीं प्रधानमंत्री की निर्धारित यात्रा से महज दो दिन पहले हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की जान चली गई तथा दो पुलिसकर्मी समेत नौ अन्य घायल हो गए।
 
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर में गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादियों, उनके पाकिस्तानी आकाओं और प्रतिबंधित संगठन जैश के आतंकवादियों के बीच साजिश रचे जाने से जुड़े मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया।
 
एनआईए ने कहा कि जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में बॉर्डर आउट पोस्ट चाक फकीरा के तहत आने वाले इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग खोदी गयी ताकि जम्मू क्षेत्र में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को बाधित किया जा सके।
webdunia
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गतिविधि को रोका और जम्मू शहर के बाहरी इलाके में सुंजवान क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए।
 
प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआत में 22 अप्रैल को जम्मू के बाहू फोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया था और 26 अप्रैल को एनआईए ने दोबारा मामला दर्ज किया।
 
एनआईए ने कहा कि अजहर के अलावा आरोप पत्र में पाकिस्तानी आतंकवादियों रऊफ असगर अल्वी उर्फ अब्दुल रऊफ असगर (बहावलपुर), मोहम्मद मुसद्दैक उर्फ डॉक्टर उर्फ अब्दुल मनान उर्फ वाहिद खान (सियालकोट), शाहिद लतीफ उर्फ छोटा शाहिद उर्फ नूर अल दीन (गुजरांवाला-पंजाब) और मसूद इलियास कश्मीरी उर्फ अबू मोहम्मद (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के नाम हैं।
 
प्रवक्ता के अनुसार आरोप पत्र में पुलवामा निवासी शफीक अहमद शेख, आबिद मुश्ताक मीर और आसिफ अहमद शेख तथा अनंतनाग निवासी बिलाल अहमद वागाय और मोहम्मद इशाक चोपन के भी नाम हैं। दो मारे जा चुके आतंकवादियों के नाम भी इसमें दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकियों के खिलाफ आरोप कमजोर हो जाते हैं। भाषा Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लिज ट्रस को चुनने का अफसोस, चुनाव हों तो ऋषि सुनक की जीत पक्की