जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे 10 लाख लोग, लगेंगे 12 दान पात्र

Webdunia
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा 14 जुलाई को शुरू होगी। इस बार अधिक मास (दो ज्येष्ठ माह) होने से रथ बनाने के लिए कारीगरों को करीब तीन माह का समय मिल गया, जबकि पिछले साल 58 दिन ही मिले थे। मंदिर प्रशासन ने रथों के पास 12 दान पात्र लगाने का भी फैसला किया है।
 
10 लाख श्रद्धालु होंगे शामिल : मंदिर प्रशासन के मुताबिक इस बार रथ यात्रा में 10 लाख के लगभग श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। इस पूरे आयोजन में 5 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होती है साथ ही रथ निर्माण के लिए खास किस्म की लकड़ियों का उपयोग किया जाता है।
 
हर साल नया रथ : एक जानकारी के मुताबिक 865 खास किस्म के पेड़ों की लकड़ियों का इस्तेमाल रथ निर्माण के लिए किया जाता है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक खास किस्म की लकड़ियों से बना यह रथ हर वर्ष नया बनता है।
यात्रा के दौरान 12 दान पात्र लगाए जाएंगे : श्रद्धालुओं से दान स्वीकार करने से सेवादारों को रोकने के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर के प्रशासन ने 14 जुलाई से शुरू होने वाली रथयात्रा के दौरान रथों के पास 12 दान पात्र लगाने का फैसला किया है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक पीके महापात्र ने बताया कि तीन रथों के निकट के घेराबंदी किए गए इलाके में चार-चार हुंडियां लगाई जाएंगी। 
 
महापात्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की आसानी के लिए गुंडिचा मंदिर के अंदर छह और हुंडियां लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे हुंडियों की निगरानी करेंगे क्योंकि तकरीबन 10 लाख श्रद्धालुओं के रथयात्रा में शामिल होने की उम्मीद है। 
 
पिछले महीने मंदिर प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर अमल करते हुए सेवादारों को श्रद्धालुओं से नकदी या कोई चीज दान में लेने से रोक दिया। महापात्र ने कहा कि अगर कोई श्रद्धालु दान देने को इच्छुक है तो उसे दान हुंडी में डालना होगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख