जयराम रमेश ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- मोदी की नीतियां देश को तोड़ देंगी

Webdunia
गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (18:03 IST)
नजरपुर (एमपी)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां आर्थिक विषमता, सामाजिक विद्वेष और राजनीतिक तानाशाही पैदा कर रही हैं, जो भविष्य में देश को तोड़ देंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' के पीछे एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ऐसा न हो।
 
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नजरपुर में पहुंचने पर बातचीत के दौरान ये आरोप लगाते कहा कि मोदी की आर्थिक विषमता, सामाजिक विद्वेष और राजनीतिक तानाशाही वाली नीतियों के कारण देश भविष्य में टूटने वाला है और राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसा नहीं हो।
 
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़ने के सवाल का रमेश ने कहा कि उन्होंने सिर्फ केंद्रीय मंत्री बनने और राष्ट्रीय राजधानी में 27, सफदरगंज रोड पर बंगला वापस पाने के लिए पार्टी छोड़ दी। इसके पीछे कोई और मकसद नहीं था।
 
रमेश ने कहा कि यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी और वहां 5 दिन तक विश्राम रहेगा और ठहराव जरूरी है, क्योंकि यात्रा में साथ चल रहे वाहनों और कंटेनरों को आगे की यात्रा के लिए रखरखाव की जरूरत है तथा राजस्थान में अलवर शहर में जनसभा की जाएगी।
 
इस अवसर पर बोलते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट ने कहा कि 15 महीने की छोटी-सी अवधि (मार्च 2020 तक) में उनकी पार्टी की सरकार ने मध्यप्रदेश में विभिन्न वादों को पूरा करने की कोशिश की जिसमें 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली उपलब्ध कराना भी शामिल है।
 
मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार मार्च 2020 में सिंधिया के वफादार 22 विधायकों के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद गिर गई थी। भनोट ने कहा कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र ऐतिहासिक होगा।
 
सुबह यात्रा फिर से शुरू करने के बाद गांधी और उनके काफिले ने नजरपुर गांव में विश्राम किया। यात्रा दोपहर बाद घाटिया बस अड्डे से शुरू होगी और झालरा गांव में रात्रि विश्राम होगा। गांधी की अगुवाई वाली यात्रा महाराष्ट्र से गुजरने के बाद 'दक्षिण का द्वार' कहे जाने वाले बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से मध्यप्रदेश में 23 नवंबर को दाखिल हुई थी।
 
यह यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होने से पहले 12 दिन के भीतर पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी। मध्यप्रदेश में यात्रा अब तक बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और इंदौर जिलों से होकर गुजरी है। भाजपा शासित मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
 
यात्रा के दौरान गांधी ने उज्जैन में मंगलवार को देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से 1 प्रसिद्ध भगवान महाकाल मंदिर के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने खंडवा जिले में 1 अन्य ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

Uttarkashi Cloud Burst : उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 4 लोगों की मौत, 130 को बचाया गया

Ed ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मामले में अनिल अंबानी से 10 घंटे तक पूछताछ की

क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में अमेरिका में गिरफ्तार भारतीय की 42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

दिल्ली हाई कोर्ट ने बिहार चुनाव के लिए एक समान चुनाव चिह्न के अनुरोध वाली याचिका पर मांगा जवाब

प्रयागराज: मां गंगा का विशेष निरीक्षण, सब इंस्पेक्टर के घर आशीर्वाद देने पहुंचीं मैया

अगला लेख