Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रियंका गांधी का विदेश मंत्री से सवाल, ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका के रोल पर चुप क्यों हैं?

Advertiesment
हमें फॉलो करें photo : Priyanka Gandhi X account

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 28 जुलाई 2025 (23:23 IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को दावा किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि मध्यस्थता में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। प्रियंका ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि  विदेश मंत्री ने कई चीजें स्पष्ट नहीं कीं। मिसाल के तौर पर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों तक प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बात नहीं की, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि मध्यस्थता में अमेरिका की भूमिका नहीं थी।’’
पहलगाम हमले के बाद भारत को विदेश से समर्थन नहीं मिलने के विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए विदेश मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों में से पाकिस्तान और तीन अन्य देशों को छोड़कर सभी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन किया था।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर लोकसभा में चर्चा में हिस्सा लेते हुए जयशंकर ने पाकिस्तान को चीन के समर्थन पर विपक्ष के आक्षेपों को नकारते हुए कहा कि दोनों देशों की साझेदारी 60 साल से कांग्रेस के समय से चल रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय अमेरिका के साथ बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ था, 22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर कोई संवाद नहीं हुआ।   भाषा Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाडियार राजा का अनादर नहीं किया, बयान की गलत व्याख्या की गई : यतींद्र सिद्धारमैया