जयशंकर की खुली चेतावनी, पाकिस्तान में जहां भी आतंकी होंगे उन्हें घुसकर मारेंगे, ट्रंप की भी खोली पोल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 मई 2025 (12:38 IST)
Foreign Minister Jaishankar on India-Pak ceasefire: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी जहां भी छिपे होंगे, उन्हें वहीं मार गिराएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर कट्‍टरपंथी सोच वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे की पोल खोलते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान ने सीधे बात कर सीजफायर पर सहमति बनाई थी। 
 
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमने जिस तरह की हरकतें देखीं, यदि उस तरह की हरकत फिर दोहराई जाती हैं, तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। यदि आतंकवादी पाकिस्तान में छिपे होंगे तो उन पर वहीं हमला किया जाएगा। वे किसी भी कोने में हों, हम उनको वहीं निशाना बनाएंगे। ऑपरेशन का सिंदूर का जारी रहना एक संदेश है। 
 
जयशंकर ने एक साक्षात्कार में कहा कि पहलगाम में हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया था। इसके पीछे की मंशा धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना था। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था का पता लगाने के बाद 26 लोगों की उनके परिवार के सामने हत्या कर दी। 
 
मुनीर की सोच चरमपंथी : भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना का नेतृत्व चरमपंथी धार्मिक सोच से प्रेरित है। वह न सिर्फ क्षेत्रीय शांति बल्कि वैश्विक स्थिरता के लिए भी खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारत इस तरह की बर्बरता को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसका सटीक और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
 
ट्रंप के दावों को बताया झूठा : जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर करवाने के दावे की पोल खोलते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान ने सीधे बात कर युद्धविराम पर सहमति बनाई। उन्होंने कहा‍ कि भाररत ने अमेरिका समेत हर देश से कहा कि अगर पाकिस्तान सीजफायर चाहता है तो उसे सीधे भारत से बात करनी होगी। 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने संदेश भेजा था कि वे गोलीबारी रोकने के लिए तैयार हैं।
 
उन्होंने कहा कि जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी और रूबियो ने मुझसे बात की थी। अमेरिका अकेला नहीं था, कई और भी देश थे जो हमारे टच में थे। सीजफायर के लिए भारत और पाकिस्तान ने सीधे बात की थी। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी की चुप्पी से कांग्रेस नाराज, पूछा सवाल

प्रधानमंत्री ने लिया माता करणी का आशीर्वाद जहां बांटा जाता है चूहों का भोग लगा प्रसाद, जानिए मंदिर का रोचक इतिहास

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से खाक हुआ पूरा गांव, 200 घर जलकर राख

करणी माता मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है सरहदी जिले में बना यह मंदिर?

अगला लेख