कश्मीर : भीड़ का सेना के शिविर में घुसने का प्रयास

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2016 (11:42 IST)
श्रीनगर। बांदीपुरा जिले में सोमवार को एक भीड़ ने सेना के एक शिविर में घुसने का प्रयास किया जिसके कारण कर्फ्यूग्रस्त कश्मीर में दिन में बनी शांति भंग हो गई। इस बीच केंद्र ने घाटी में सीआरपीएफ के 2,000 अतिरिक्त जवानों को भेजा है। इस बीच 9 जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं।

 
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बांदीपुरा जिले में अजस के पास सेना के शिविर पर हमला किया। जिसके कारण सुरक्षा बलों को गोलियां चलाने पर मजबूर होना पड़ा। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। इस बीच क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है। इस बीच शांति के सरकार के प्रयास लगातार विफल हो रहे हैं।
 
घाटी में 9 दिनों पहले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में माने जाने के बाद घाटी में हिंसक झड़पों के कारण सामान्य जीवन काफी प्रभावित हुआ है। हिंसा के दौरान अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं और 3,160 लोग घायल हुए हैं। शहर के ईदगाह क्षेत्र में पत्थर फेंक रही भीड़ पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 2 लोग घायल हुए हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय किया गया है। अधिकारी ने बताया कि निषेधाज्ञा को सख्ती से लागू करने के काफी तादात में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों को पूरी घाटी में तैनात किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि 20 नई कंपनियों को घाटी में भेजा गया है जिसमें प्रत्येक में 100-100 जवान हैं। ये सीआरपीएफ के 2,800 कर्मियों के अलावा होंगी जिन्हें पिछले सप्ताह राज्य पुलिस की मदद के लिए भेजा गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों के काफिले की आबाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष तौर पर कुछ नई युनिट को तैनाम किया गया है।
 
पुलवामा में पीडीपी विधायक पर पथराव : प्रदर्शनकारियों ने पुलवामा के विधायक मोहम्मद खलील की गाड़ी पर पथराव किया। विधायक को भीड़ में से तुरंत ही निकाला गया है और श्रीनगर उन्हें रवाना किया गया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख