Weather Updates: जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में हिमपात की संभावना, अनेक राज्यों में वर्षा के आसार

Webdunia
गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (08:14 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ डिप्रेशन एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया है। यह पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दे सकता है। उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।
 
यह त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 570 किमी दक्षिण-पूर्व, जाफना से लगभग 710 किमी पूर्व दक्षिण-पूर्व, कराईकल से लगभग 770 किमी पूर्व दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से लगभग 830 किमी दक्षिण-पूर्व में था। इसके पश्चिम व उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है और 7 दिसंबर की शाम तक यह एक चक्रवात में बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे इलाकों पर बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई, शेष देश में शुष्क मौसम रहा। दिल्ली और एनसीआर और मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान 7 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। 8 और 9 दिसंबर को तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।
 
तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों और आंध्रप्रदेश के दक्षिण तट पर मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। 9 दिसंबर को आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 से 11 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दे सकता है। उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

विजयपुर में हार के बाद छलका रामनिवास रावत का दर्द, कहा बढ़ते कद से कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का बरगलाया

कश्मीर में आतंकी हमलों में आई तेजी, पर्यटन से जुड़े लोगों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता

LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति के लिए कांग्रेस की बैठक

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

अगला लेख