जम्मू कश्मीर की 38 हजार वर्ग किमी भूमि चीन के कब्जे में

Webdunia
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (19:18 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि जम्मू कश्मीर की लगभग 38 हजार वर्ग किमी भूमि चीन के कब्जे में है। विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि चीन और पाकिस्तान के बीच दो मार्च 1963 को हस्ताक्षरित तथाकथित चीन पाकिस्तान ‘सीमा करार’ के तहत पाकिस्तान ने अवैध रूप से पाक अधिकृत कश्मीर में 5,180 वर्ग किमी भारतीय भूभाग चीन को दे दिया है।
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह बात चीनी पक्ष को स्पष्ट रूप से कई अवसरों पर बताई जा चुकी है, जिनमें सर्वोच्च स्तर भी शामिल है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि दोनों पक्षों ने समग्र द्विपक्षीय संबंधों के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य से सीमा विवाद निपटाने के उद्देश्य से एक कार्य ढांचे की संभावना तलाशने के लिए दोनों ओर से विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है।
 
एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में सिंह ने बताया कि भारत चीन के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने पर अधिक महत्व देता है। उन्होंने बताया कि सितंबर 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने विविध क्षेत्रों में अपने संबंधों का विस्तार करने और उन्हें प्रगाढ़ बनाने के लिए गहन विकास भागीदारी पर सहमति व्यक्त की थी। 
 
इसके अलावा राष्ट्रपति शी 15-16 अक्टूबर 2016 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। दोनों नेताओं ने विगत में चार सितंबर 2016 को हांगझोउ में जी.20 शिखर सम्मेलन के दौरान और 23 जून 2016 को ताशकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी।
 
सिंह ने बताया कि इन मुलाकातों के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के सरोकारों, हितों तथा आकांक्षाओं के प्रति परस्पर संवेदनशीलता के आधार पर गहन विकास भागीदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने पर सहमति जताई थी। (भाषा) 

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अगला लेख