जम्मू कश्मीर में राहत अभियान तेज करें : नरेंद्र मोदी

Webdunia
बुधवार, 10 सितम्बर 2014 (23:00 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अधिकारियों को निर्देश दिया कि जम्मू कश्मीर में भयावह बाढ़ के बाद बचाव और राहत अभियान तेज करने में राज्य सरकार को पूरा सहयोग दें। उन्होंने प्रभावित लोगों तक जरूरी वस्तुएं तेजी से पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया।
राज्य में राहत अभियानों की समीक्षा के लिए आज देर शाम आयोजित उच्चस्तरीय आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भीषण आपदा में प्रभावित लोगों तक भोजन और पानी जैसी बुनियादी जरूरी चीजें पहुंचाने पर तत्काल ध्यान दिया जाए।
 
प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि पहली प्राथमिकता श्रीनगर शहर में प्रभावित लोगों तक जरूरी चीजें पहुंचाने की होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने गृह मंत्रालय को भी निर्देश दिया कि श्रीनगर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत अभियान में मदद करने के लिए दिल्ली तथा अन्य राज्यों से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल भेजा जाए।
 
मोदी ने कहा कि श्रीनगर के जलमग्न इलाकों में स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई कि दूरसंचार के संपर्क बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और श्रीनगर में करीब 8000 लैंडलाइन सक्रिय हो गई हैं। मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल के माध्यम से मोबाइल सेवाओं को भी आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को स्वैच्छिक संगठनों के राहत कार्यों के साथ भी तालमेल करने को कहा। बैठक में पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव अजीत सेठ, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों और रक्षाबलों के अधिकारियों ने भाग लिया।
 
वक्तव्य के मुताबिक सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ ने अब तक कुल 76,000 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। भोजन, पानी और आवश्यक दवाओं को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
 
सेना ने राहत अभियानों में अपने 30 हजार सैनिकों को लगा रखा है वहीं वायुसेना के 80 विमानों की सहायता ली जा रही है जिनमें सी.17 परिवहन विमान एवं हेलीकाप्टर शामिल हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड पाए व्यक्ति को किया बरी, डीएनए साक्ष्य प्रबंधन पर दिए दिशानिर्देश

मेरठ में कावड़ यात्रा व सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल कॉलेज 23 जुलाई तक बंद

दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं, कर्नाटक के मंत्री का स्पष्टीकरण