Dharma Sangrah

जम्मू में 60 आतंकी घुसे, आर्मी के तलाशी अभियान ने लोगों में बढ़ाया खौफ

सुरेश डुग्गर
बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (17:38 IST)
जम्मू। खुफिया सूचनाओं के बाद सेना के जवानों द्वारा शहर के पॉश इलाके त्रिकुटा नगर में बिना पुलिस को सूचित किए चलाए गए तलाशी अभियान से जम्मू के लोग दहशतजदा हैं।
 
सेना के अनुसार जैशे मुहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की खबरें मिली थीं, जिसके बाद इस अभियान को अंजाम दिया गया।
 
दरअसल खुफिया सूचनाओं के अनुसार 60 के करीब आतंकी इस ओर घुसपैठ कर चुके हैं, जिनके निशानों पर जम्मू, पठानकोट, श्रीनगर तथा लेह के हवाई अड्डों के अतिरिक्त सैन्य ठिकाने भी हैं। आतंकियों की घुसपैठ का दावा पुलिस महानिदेशक से लेकर सेनाध्यक्ष तक कर रहे हैं।
 
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भूकंप के झटके, लोगों में हड़कंप
 
पहले ही पिछले एक सप्ताह से पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर माहौल और सफर दहशतजदा इसलिए है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियां कहती हैं कि आतंकी इन राजमार्ग को निशाना बना सकते हैं।
 
अतीत में वे इस राजमार्ग पर स्थित सैन्य ठिकानों, पुलिस स्टेशनों तथा साथ में गुजरने वाली रेल पटरी को कई बार निशाना बना चुके हैं। अब इन्हीं आशंकाओं ने जम्मू को दहशतजदा कर दिया है।
 
पहले से ही मंदी की मार झेल रहे जम्मू और संचारबंदी के घेरे में 52वें दिन भी कैद में रहने वाले कश्मीर में अजीब सी मुर्दा खामोशी थी, जिसमें भूतहा सन्नाटा ऐसे तलाशी अभियानों ने भर दिया है। ऐसे तलाशी अभियान और भी कई इलाकों में चलाए गए हैं। यह बात अलग है कि हाथ कुछ भी नहीं लगा है।
 
ऐसे तलाशी अभियानों तथा खुफिया सूचनाओं का असर वैष्णो देवी की यात्रा के साथ-साथ राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर पड़ने लगा है।
 
पहले ही वैष्णो देवी की यात्रा में शामिल होने वालों की संख्या जबरदस्त ढलान पर थी और धारा 370 हटाए जाने के बाद राज्य में पर्यटकों का आना रुक सा गया था।
 
ऐसे में लोगों को रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रों से कुछ आस थी, जो अब ऐसे तलाशी अभियानों तथा आतंकी षड्यंत्रों के रहस्योद्‍घाटनों के बाद ढहती नजर आने लगी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन कैसे बने रूस की जासूसी संस्था KGB के जासूस?

putin india vist Updates : PM मोदी और पुतिन के ऐलान के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, रूस और भारत में क्या हुआ समझौता

Vladimir Putin के भारत दौरे से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप ने करीबी की कंपनी पर ठोंका 71 लाख डॉलर का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

पुतिन से नहीं मिलवाए जाने पर क्या बोले राहुल गांधी

भारत की आत्मा को समझने में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका अत्यंत उपयोगी : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

ये भी किसी के बेटे, पिता और पति हैं.. राघव चड्ढा ने गिनाए डिलीवरी बॉय के दर्द

क्या इंडिगो भारत सरकार को ब्लैकमेल कर रहा है? जानिए पुतिन ने ऐसी स्थिति में क्या किया था?

क्‍या संविधान से हटेंगे सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द, राज्यसभा में पेश हुआ बिल, BJP सांसद ने की यह मांग

अगला लेख