सीजफायर के उल्लंघन से बाज नहीं आ रही पाक सेना

सुरेश डुग्गर
श्रीनगर। बार्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के राज्य सरकार के प्रयासों को सीमा पर तनाव के कारण झटका लगा है। इंटरनेशनल बार्डर पर स्थित सुचेतगढ़ इन दिनों बाहरी राज्यों के साथ स्थानीय पर्यटकों की संख्या भी कम हो गई है। वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए सुचेतगढ़ में जाने पर भी फिलहाल रोक लगाई हुई है। विशेषकर उन स्थानों पर जहां से पाकिस्तान की पोस्ट दिखाई देती है। राज्य में टूरिज्म को पलीता लगाने में पाक सेना की भी अहम भूमिका मानी जा रही है। जहां कश्मीर के टूरिज्म को क्षति पहुंचाने की कोशिशें उसके पिठ्ठू आतंकियों द्वारा की जा रही हैं तो सीमाओं पर सीजफायर का बार-बार उल्लंघन कर वह टूरिज्म विभाग की बार्डर टूरिज्म योजनाओं पर पानी फेर रही है। सीजफायर के सवा छह सालों के अरसे में बार्डर टूरिज्म की योजना को परवान चढ़ाने की कोशिशों को अब पाक सेना नेस्तनाबूद करने की कवायद में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि जम्मू संभाग में बार्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कई प्रयास किए थे। विशेषकर बाघा बार्डर की तर्ज पर सुचेतगढ़ को भी विकसित करना था। मुख्यमंत्री ने भी इन प्रयासों को आगे बढ़ाया और केंद्र सरकार को साठ करोड़ का पैकेज बनाकर भेजा ताकि सुचेतगढ़ को विकसित किया जा सके। मगर इन दिनों इस पर्यटक स्थल पर काफी असर पड़ा हुआ है। जम्मू से सुचेतगढ़ मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साल 2010 के बाद इसे विकसित करने के लिए तीन करोड़ से अधिक खर्च हो गए हैं। अभी भी केंद्र के पास करोड़ों का प्रोजेक्ट विचाराधीन है। पर्यटन राज्यमंत्री प्रिया सेठी का कहना है कि राज्य सरकार ने प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है। अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है।
 
सीमांत लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि पहले वह पाकिस्तान से बात करे और इस बात की गारंटी ले कि कुछ नहीं होगा। फिर पर्यटन ढांचों को मजबूत किया जाए। इतना जरूर था कि जम्मू संभाग के मंडलायुक्त डॉक्‍टर पवन कोतवाल भी मानते थे कि इस तरह की घटनाएं बार्डर टूरिज्म के लिए खतरा हैं। हालांकि उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं रोज नहीं होतीं। बार्डर टूरिज्म की योजना एक लंबी सोच को लेकर बनाई गई हैं जिसे पूरा करने पर इन चीजों को नजरअंदाज करना ही पड़ेगा।
 
पर यह सच है कि चाहे वह सांबा सेक्टर हो, अखनूर का कान्हा चक हो या फिर रणवीर सिंह पुरा या फिर अरनिया सेक्‍टर। कई बार यहां पर तारबंदी काटकर घुसपैठ की कोशिश की गई। कुछ दिन पहले ही आरएस पुरा सेक्टर में एक घुसपैठिए को जवानों ने मार गिराया था। वहीं दो दिन पहले फिर पाक की ओर से घुसपैठ कराने की कोशिश की गई। कई स्थानों पर काटी गई तार से साफ जाहिर होता था कि घुसपैठिए पूरी फिराक में थे, जबकि इंटरनेशनल बार्डर से पार करके इस ओर आए चार आतंकियों द्वारा मचाए गए कहर के बाद तो बार्डर टूरिज्म के बारे में अब कोई सोचता भी नहीं है।
 
इन घटनाओं से साबित होता है कि टूरिज्म विभाग के लिए बार्डर टूरिज्म को बढ़ावा देना टेढ़ी खीर जैसा होगा। बार्डर के लोगों से जब यह सवाल पूछा गया कि क्‍या बार्डर टूरिज्म पर इसका असर पड़ेगा, तो कोई ना न कह सका। वे कहना था कि जब भी कभी सीजफायर का उल्लंघन होता है तो काफी सख्ती कर दी जाती है। अगर ऐसा ही माहौल रहा तो टूरिस्ट यहां पर कैसे आएंगे?
 
राज्य के टूरिज्म विभाग ने बार्डर टूरिज्म के रूप में सांबा सेक्टर के चमलियाल गांव को बार्डर टूरिज्म विलेज बनाने की योजना पर अमल किया गया है। काम भी लगभग पूरा हो गया है। इसी तरह से विभाग ने सुचेतगढ़ को भी बार्डर विलेज बनाने का प्लान तैयार किया है। इसके तहत हाल ही में बैसाखी महोत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजित किए गए परंतु पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल बार्डर पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है।
 
हालांकि सुरक्षा एजेंसियां एवं टूरिज्म विभाग नहीं मानता कि इससे बार्डर टूरिज्म पर कोई असर पड़ेगा, लेकिन इतिहास गवाह रहा है कि बार्डर पर तनाव होने पर आसपास के गांवों से लोग पलायन कर जाते हैं। बार्डर पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी जाती है। यही नहीं, बार्डर पर शाम 6 बजे के बाद किसी को अपने खेतों में आने तक नहीं दिया जाता। ऐसे में आक्ट्राय पोस्ट (सुचेतगढ़) पर विकसित होने वाले पर्यटन ढांचे को तो मुहैया करा दिया जाएगा, लेकिन तनाव होने पर उसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा, यह एक कड़वी सच्चाई है।
Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

india pakistan war update : भारत ने पाकिस्तान के 2 JF-17 फाइटर जेट को किया तबाह

LIVE: दिल्ली सरकार ने रद्द कीं अधिकारियों की छुट्टियां

CM पुष्कर धामी ने परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

india pakistan war updates : जम्मू में पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, पाकिस्तान का जम्मू, राजस्थान, पंजाब में कई जगह सुसाइड ड्रोन्स से हमला, S-400 ने सभी को मार गिराया

अगला लेख