अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर तैयारियां जोरों पर

सुरेश डुग्गर
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (10:57 IST)
अंतरराष्ट्रीय सीमा से (जम्मू फ्रंटियर)। अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पाक क्षेत्र में उठते धूल के गुबार और सैनिक वर्दियां पहने टहलने वाले पाक सैनिक इस बात का आभास देते हैं कि वे अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं आने देना चाहते हैं। इन तैयारियों का प्रभाव इस ओर भी है, क्योंकि सामने वाले को देख भारतीय सैनिकों भी अधिक चौकसी और सतर्कता बरतते हुए किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर जारी तैयारियां कोई बहुत पुरानी नहीं हैं बल्कि अभी 15 दिन दिन पूर्व तक सब कुछ शांत था लेकिन एलओसी पर आतंकी कैंपों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनाव को बढ़ाया है और पाक सैनिकों को अपनी सैनिक गतिविधियों में तेजी लाने का अवसर भी दिया। 
 
अब तो स्थिति यह है कि पाक सैनिक अंतरराष्ट्रीय सीमा से भी सटे अपने गांवों को खाली करवाकर भारतीय गांवों तथा भारतीय सैनिक ठिकानों को अपनी जबरदस्त गोलीबारी का निशाना बना रहे हैं।
 
भारतीय सीमा चौकियों पर तैनात सीमा सुरक्षाबल के अधिकारी इसकी पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान ने अपनी अग्रिम चौकियों पर नियमित सैनिकों को भी तैनात किया है, क्योंकि उनके अनुसार जिस प्रकार के हथियारों का प्रयोग इस गोलीबारी के दौरान किया जा रहा है उसने इस शंका को बढ़ाया है, क्योंकि पाक रेंजरों के पास ये हथियार नहीं हैं।
 
जम्मू फ्रंटियर की 198 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामने स्थित सभी पाक सीमा चौकियों में होने वाली हलचल यह संकेत देती है कि वे किसी भी समय कहीं भी गोलीबारी करके भारतीय नागरिकों को परेशान कर सकते हैं। 
 
सीमा से सटी पाक सीमा चौकियों के पीछे पाक सेना ने अपनी मोर्चाबंदी की हुई है। हालांकि भारतीय सेना ने अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का पालन करते हुए अभी द्वितीय रक्षापंक्ति से आगे अपने कदमों को नहीं बढ़ाया है। किसी भी भारतीय सीमा चौकी के टॉवर से खड़े होकर पाक क्षेत्र में पाक सैनिकों की तैयारियों को देखा जा सकता है जिन्होंने सीमा पर भारी हथियारों तथा मध्यम दूरी तक मार करने वाली तोपों को भी रक्षा खाई पर स्थापित किया है। 
 
भारतीय पक्ष द्वारा भी इनसे निपटने की तैयारी की गई है लेकिन सीमा सुरक्षाबल ने उन्हीं हथियारों को तैनात किया है, जो बीएसएफ को जारी होते हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख