श्रीनगर। G-20 Summit : पर्यटन पर G20 की कार्यकारी समूह की सोमवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक के लिए श्रीनगर शहर को सजाया गया है और कश्मीर घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं ताकि यह हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम शांतिपूर्वक आयोजित किया जाए। खबरों के मुताबिक G-20 के मेहमान गुलमर्ग नहीं जाएंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आतंकवादियों ने गुलमर्ग के उसी होटल को निशाना बनाने का प्लान बनाया था।
G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) सम्मेलन के कार्यक्रम में लास्ट मोमेंट पर जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने बडा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव सुरक्षा कारणों से किया गया है। पॉश होटल में काम करने वाले हिरासत में लिए गए ओवर-ग्राउंड वर्कर के खुलासे के बाद बदलाव किया गया है।
जी-20 आयोजन स्थल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच कश्मीर पुलिस ने घाटी में G20 बैठक के बारे में अफवाहें फैलाने के लिए कथित रूप से इस्तेमाल किए जा रहे संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ एक सार्वजनिक सलाह जारी की गई है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma