Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाथ पर मजिस्ट्रेट की मुहर हो तो ही चल पाएंगे सड़क पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाथ पर मजिस्ट्रेट की मुहर हो तो ही चल पाएंगे सड़क पर

सुरेश डुग्गर

, बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (18:39 IST)
जम्मू। यह कड़वा सच है कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने के लिए लोगों को अपने हाथ पर मुहर लगवानी पड़ रही है। लोगों की हथेली पर मजिस्ट्रेट की ओर से मुहर लगाई जा रही है।
 
इस मुद्दे पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ इस तरह से कश्मीर के लोगों को उनके हाईवे का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति दी जा रही है। उनके हाथ पर स्टैंप लगाए जा रहे हैं और लिखा जा रहा है। मैं नहीं जानता क्या कहा जाए। मैं लोगों से अपमानजनक, अमानवीय व्यवहार पर नाराज हूं।
 
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला राज्य के अनंतनाग में सामने आया है। बीते दिनों हफ्ते में दो दिन तक हाईवे बंद करने संबंधी अधिसूचना भी जारी की गई थी, जिसका राज्य के नेताओं ने काफी विरोध किया था।
webdunia
अधिसूचना में कहा गया था कि श्रीनगर, काजीगुंड, जवाहर-सुरंग, बनिहाल और रामबन से होकर गुजरने वाले बारामुल्ला-उधमपुर राजमार्ग पर नागरिक यातायात पर लगा बैन प्रभावी होगा। यह प्रतिबंध दो दिन सुबह 4 से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।
 
उमर अब्दुल्ला रविवार व बुधवार को नागरिक यातायात पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठे थे। नेकां के अन्य वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उमर अब्दुल्ला श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठे थे। हाथों में पोस्टर और बैनर लिए नेकां समर्थकों ने बुधवार और रविवार को नागरिक यातायात पर प्रतिबंध के खिलाफ नारेबाजी भी की।
 
हालांकि मेडिकल एमरजेंसी, वकीलों, चिकित्सकों, पर्यटकों, सरकारी कर्मचारियों, स्कूली बसों और किसानों की आवाजाही पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होने की बात सरकारी तौर पर कही जा रही है, लेकिन हकीकत में इसे लागू नहीं किया जा रहा है जबकि अब तो सेना और राज्य प्रशासन भी इस मामले पर आमने-सामने हैं। इनका कहना है कि ऐसा फैसला करते समय राज्यपाल प्रशासन ने उससे सलाह मशविरा नहीं किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विधायक अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा