कुलगाम में आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 मरे

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 1 मई 2017 (21:10 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों के एक बड़े हमले में सोमवार को पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दो बैंककर्मी भी इस हमले में मारे गए। यह हमला कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने उस समय किया जब जम्मू-कश्मीर बैंक की कैश वैन में दो बैंककर्मी रुपया लेकर कड़ी सुरक्षा में जा रहे थे। आतंकी 50 लाख रुपया तथा पुलिसवालों के हथियार भी लूट कर ले गए।
 
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हो रही पत्थरबाजी के इस दौर में आतंकियों के हौसले भी काफी बढ़ गए हैं। घाटी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ है। कुलगाम में पुलिस टीम पर हुए आतंकी हमले में 5 पुलिसवाले शहीद हो गए। शहीद पुलिसकर्मियों में एएसआई मोहम्मद यूसुफ, सिपाही फारूक अहमद, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद यूसुफ, अशफाक अहमद तथा बैंक सुरक्षा गार्ड जावेद अहमद भट और मुजफ्फर अहमद शामिल हैं। 
 
हमले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के 2 अफसर भी मारे गए हैं। आतंकियों ने बैंक की कैश वैन की सुरक्षा में लगी पुलिस टीम पर हमला किया। बैंक के गार्ड की हालत नाजुक है। आतंकवादियों ने कैश वैन से 50 लाख रुपए कैश और पुलिसवालों के हथियार भी लूट ले गए। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। यह हमला कुलगाम के पोम्बई गांव में हुआ। हमले की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली है।
 
इससे पहले रविवार को श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन पर कुछ हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था। हमले में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए जबकि एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने के बाद हमलावर फरार हो गए। पिछले महीने 2 अप्रैल को पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे।
 
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शनिवार को दो हफ्ते बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बहाल की गई थी। हालांकि फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्‍सएप, वीचैट, गूगल प्लस, यू-ट्यूब, स्नैपचौट, फ्लिकर जैसी साइटों पर घाटी में प्रतिबंध जारी है। दरअसल, आतंकियों के साथ मुठभेड़ के वक्त पत्थरबाजों को इकट्ठा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल हो रहा था।
 
खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में घाटी के करीब 300 व्हाट्‍सएप ग्रुप को बंद किया था जिनके जरिए पत्थरबाजों को मुठभेड़ की जगह समेत और विवरण पहुंचाए जाते थे ताकि वे मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर सेना के ऑपरेशन में बाधा डाल सकें। कुछ व्हाट्‍सएप ग्रुप को सीमापार से संचालित किया जाता था।
 
कश्मीर घाटी में बिगड़ रहे हालात के बीच पाकिस्तान भी सीमा पर तनाव भड़का रहा है। सोमवार को ही पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी फायरिंग में आर्मी के एक जेसीओ और बीएसएफ के एक कांस्टेबल शहीद हो गए।
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख