कुलगाम में आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 मरे

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 1 मई 2017 (21:10 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों के एक बड़े हमले में सोमवार को पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दो बैंककर्मी भी इस हमले में मारे गए। यह हमला कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने उस समय किया जब जम्मू-कश्मीर बैंक की कैश वैन में दो बैंककर्मी रुपया लेकर कड़ी सुरक्षा में जा रहे थे। आतंकी 50 लाख रुपया तथा पुलिसवालों के हथियार भी लूट कर ले गए।
 
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हो रही पत्थरबाजी के इस दौर में आतंकियों के हौसले भी काफी बढ़ गए हैं। घाटी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ है। कुलगाम में पुलिस टीम पर हुए आतंकी हमले में 5 पुलिसवाले शहीद हो गए। शहीद पुलिसकर्मियों में एएसआई मोहम्मद यूसुफ, सिपाही फारूक अहमद, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद यूसुफ, अशफाक अहमद तथा बैंक सुरक्षा गार्ड जावेद अहमद भट और मुजफ्फर अहमद शामिल हैं। 
 
हमले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के 2 अफसर भी मारे गए हैं। आतंकियों ने बैंक की कैश वैन की सुरक्षा में लगी पुलिस टीम पर हमला किया। बैंक के गार्ड की हालत नाजुक है। आतंकवादियों ने कैश वैन से 50 लाख रुपए कैश और पुलिसवालों के हथियार भी लूट ले गए। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। यह हमला कुलगाम के पोम्बई गांव में हुआ। हमले की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली है।
 
इससे पहले रविवार को श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन पर कुछ हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था। हमले में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए जबकि एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने के बाद हमलावर फरार हो गए। पिछले महीने 2 अप्रैल को पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे।
 
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शनिवार को दो हफ्ते बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बहाल की गई थी। हालांकि फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्‍सएप, वीचैट, गूगल प्लस, यू-ट्यूब, स्नैपचौट, फ्लिकर जैसी साइटों पर घाटी में प्रतिबंध जारी है। दरअसल, आतंकियों के साथ मुठभेड़ के वक्त पत्थरबाजों को इकट्ठा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल हो रहा था।
 
खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में घाटी के करीब 300 व्हाट्‍सएप ग्रुप को बंद किया था जिनके जरिए पत्थरबाजों को मुठभेड़ की जगह समेत और विवरण पहुंचाए जाते थे ताकि वे मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर सेना के ऑपरेशन में बाधा डाल सकें। कुछ व्हाट्‍सएप ग्रुप को सीमापार से संचालित किया जाता था।
 
कश्मीर घाटी में बिगड़ रहे हालात के बीच पाकिस्तान भी सीमा पर तनाव भड़का रहा है। सोमवार को ही पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी फायरिंग में आर्मी के एक जेसीओ और बीएसएफ के एक कांस्टेबल शहीद हो गए।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट...

PM मोदी आज करेंगे बिहार का दौरा, राज्‍य को देंगे 7200 करोड़ की सौगात

Maharashtra : फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले आदित्य ठाकरे

AI प्लेन क्रैश पर AAIB का बड़ा बयान, असली वजह बताएंगे, जांच अभी जारी है

UP : राप्ती नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

अगला लेख