जानिए कौन हैं जयललिता की राजदार शशिकला

Webdunia
बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (22:10 IST)
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का अंतिम संस्कार चेन्नई में मंगलवार को हुआ। जयललिता की बेहद करीबी मानी जाने वाली शशिकला नटराजन ने उनकी अंतिम रस्मों को निभाया। जयललिता के बाद शशिकला को एआईएडीएमके का सबसे कद्दावर नेता माना जाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि जयललिता के कई फैसलों के पीछे शशिकला होती थीं। वे जयललिता की राजदार भी थीं। हालांकि कई बार इन दोनों के बीच दरार भी आई, लेकिन बताया जाता है कि शशिकला अंतिम समय तक जयललिता के साथ रहीं। जानते हैं कौन हैं शशिकला और कैसे वे जयललिता के करीब आईं?
फिल्मों का शौक लाया जयललिता के नजदीक : शशिकला नटराजन का जन्‍म तंजौर जिले के मनारगुड़ी में हुआ था। शशिकला ने पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। शशिकला को फिल्‍मों का भी काफी शौक था और यह एक कारण था जो उन्‍हें जयललिता के करीब लाया।
 
पैसे कमाने के लिए शशिकला एक वीडियो शॉप चलाती थीं और आसपास के इलाकों में होने वाली शादियों की रिकॉर्डिंग करती थीं। शशिकला की शादी तमिलनाडु की सरकार में पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर नटराजन से हुई थी। पति नटराजन कडलोर जिले के डीएम वीएस चंद्रलेखा के साथ थे। चंद्रलेखा तमिलनाडु के तत्कालीन एमजीआर के करीब थीं। एमजीआर अपनी सहअभिनेत्री जयललिता के भी काफी करीबी थे।
 
चंद्रलेखा ने एमजीआर से अनुरोध किया कि एक बार शशिकला को जयललिता से मिलवा दिया जाए। फिल्मों की शौकीन शशिकला जयललिता का एक वीडियो शूट करना चाहती थीं। शशिकला के पति ने चंद्रलेखा से यह आग्रह किया और यहीं से एक नया सिलसिला शुरू हुआ। शशिकला, जयललिता की इतनी अच्‍छी दोस्‍त बन गईं कि उनके घर पर ही रहने लगीं। 
 
बाद में शशिकला का पूरा परिवार भी जयललिता के घर पर शिफ्ट हो गया। धीरे-धीरे शशिकला का कद बढ़ता गया और वे ही तय करतीं कि अम्‍मा से कौन मिलेगा और कौन नहीं। पार्टी के हर बड़े फैसले में शशिकला की भूमिका होती थी और पार्टी से किसे निकाला जाए यह भी वही तय करती थीं।
 
जब दोस्ती में आई दरार : सन् 1996 में जब जयललिता को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा तो दोस्‍ती में दरार आई। दोनों को 7 दिसंबर 1996 को कलर टीवी स्‍कैम में गिरफ्तार किया गया। दोनों को 30 दिनों की हिरासत में भेजा गया। वर्ष 2012 में अम्‍मा ने शशिकला को पार्टी से बाहर कर दिया था, लेकिन शशिकला के माफी मांगने पर उन्‍हें दोबारा जगह मिली। 
 
जहर देने का लगा था आरोप : 2011 में शशिकला पर आरोप लगा था कि अपने पति नटराजन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्होंने धीमा जहर देकर जयललिता को मारने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें घर और पार्टी से निकाल दिया गया। शशिकला द्वारा माफी मांगने के बाद 100 दिन बाद जया ने उन्हें अपना लिया।
 
जया की संपत्ति पर दावा : अब खबरें ये भी जयललिता की करोड़ों की संपत्ति पर भी शशिकला दावेदारी जता सकती हैं। पार्टी नेताओं ने संकेत दिए हैं कि शशिकला ही जयललिता की संपत्ति और सियासत की एकमात्र वारिस होंगी। जयललिता के पिछले चुनावी हलफनामे के मुताबिक करीब 118 करोड़ की संपत्ति की मालिक शशिकला हो सकती हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली, भारत रैंकिंग में 5 स्थान फिसला, पाकिस्तान का बुरा हाल

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोहन सरकार का बड़ा कदम, उद्योगों में कार्यरत महिला श्रमिकों को मिलेगा 5 हजार का इंसेटिव

डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर, जानिए कितनी हुई गिरावट

डल्लेवाल का भाजपा पर निशाना, कहा- अकाल तख्त नहीं PM मोदी पर दबाव डालें

अमेरिकी पत्रिका ने नीरज को 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी करार दिया

अगला लेख