जयललिता की हालत बेहद नाजुक

Webdunia
सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (22:15 IST)
चेन्नई। लंदन के डाक्टर रिचर्ड बिएले ने कहा कि अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉ. बिएले पूर्व में जयललिता का इलाज कर चुके हैं। सुश्री जयललिता को कल शाम दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
 
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि  जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनकर बहुत दु:खी हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपोलो अस्पताल में उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हूं। इस बीच अपोलो अस्पताल, जहां सुश्री जयललिता 22 सितंबर से भर्ती हैं, ने आज अपराह्न एक बुलेटिन जारी 
करके कहा कि उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है और उन्हें ईसीएमओ एवं अन्य जीवनरक्षक उपकरणों पर रखा गया है। 
 
बुलेटिन में कहा गया है, माननीय मुख्यमंत्री का इलाज चल रहा है और विशेषज्ञों का एक दल उन पर लगातार नजर रखे हुए हैं। अपोलो अस्पताल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने ट्वीट किया, बेहतर इलाज और हमारे प्रयासों के बावजूद हमारी प्रिय मुख्यमंत्री की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए नई दिल्ली से चेन्नई पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से फोन पर बातचीत करके सुश्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।
 
डॉ. बिएले ने कहा कि दुर्भाग्यवश उनके स्वास्थ्य में सुधार न होकर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनकी स्थिति बेहद नाजुक है, लेकिन मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि उनको बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि जयललिता की हालत पर विशेषज्ञों की एक टीम नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में मेरी प्रार्थनाएं मैडम,उनके परिवार और तमिलनाडु के लोगों के साथ हैं।
 
इस बीच अपोलो अस्पताल और तमिलनाडु सरकार से लगातार संपर्क में रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुश्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। नड्डा ने यहां बताया कि चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने एम्स के डॉक्टरों की टीम भेजने का अनुरोध किया था और यहां से चार डॉक्टरों की टीम तुरंत भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई थी जो कल ही लौटी है। डॉ. बिएले ने कहा कि हम सब जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 
सबरीमला में विशेष पूजा : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए केरल के सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में विशेष पूजा की। जयललिता को कल शाम दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
 
सबरीमला में त्रावणकोर देवासवा बोर्ड के अध्यक्ष प्रयार गोपालकृष्णन ने बताया कि जयललिता के नाम से मंदिर में विशेष पूजा की गयी और 'आनंदम' (श्रद्धालुओं को भोजन की पेशकश) का भी आयोजन किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी। (वार्ता)
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख