जेट एयरवेज के 2 विमानों के पंख आपस में रगड़ गए

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2017 (08:28 IST)
नई दिल्ली। उड्डयन सुरक्षा ऐहतियात में रविवार को तब गंभीर चूक हुई, जब जेट एयरवेज के 2 विमानों के पंख रनवे पर इतने नजदीक आ गए कि आपस में रगड़ खा गए। इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया।
 
एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों विमानों के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। घटना तब हुई जब एक विमान रनवे पर बढ़ रहा था जबकि दूसरा उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।
 
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने जेट एयरवेज के दिल्ली से पटना उड़ान 9डब्ल्यू-730 को दोपहर में 2.48 बजे रनवे 29 पर आगे बढ़ने की अनुमति दी। एटीसी ने इसके बाद दिल्ली से श्रीनगर उड़ान 9डब्ल्यू-603 को दोपहर 2.53 बजे उसी रनवे पर आगे बढ़ने की अनुमति दी।
 
पटना जाने वाली उड़ान में 115 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य थे जबकि दिल्ली-श्रीनगर उड़ान में 137 लोग थे जिसमें चालक दल के 8 सदस्य शामिल थे। 2 बजकर 59 मिनट पर पटना जाने वाली उड़ान ने बताया कि दिल्ली-श्रीनगर जाने वाले विमान के पंख उसके विमान से रगड़ गए। 
 
एयरलाइन कंपनी ने कहा कि नियामक अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक कॉकपिट कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेट एयरवेज के इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं। बयान में कहा गया कि दोनों विमानों के यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बाद की उड़ानों में स्थान दिया जाएगा। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

दुग्ध उत्पादन से मध्यप्रदेश के किसानों की समृद्धि के खुलेंगे नये द्वार

सपा नेता रामजीलाल सुमन बोले, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो... हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ

LIVE: WPI आधारित मुद्रास्फीति घटकर 2.05 फीसदी हुई

जुलूस में डीजे की आवाज पर मुरैना में बवाल, गोली मारकर ली युवक की जान

देवास मंदिर विवाद में विधायक पुत्र रुद्राक्ष पर भी FIR, वायरल वीडियो की जांच के बाद फैसला

अगला लेख