Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेट एयरवेज का गणतंत्र दिवस ऑफर, 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jet Airways
, गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (20:32 IST)
नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सात दिन की सेल की घोषणा की है जिसके तहत किराए में 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की गई है। 
 
 
कंपनी ने गुरुवार को बताया की ऑफर के तहत 24 जनवरी से 30 जनवरी की मध्यरात्रि तक बुकिंग कराई जा सकेगी। इसके तहत अंतरराष्‍ट्रीय मार्गों पर तत्काल यात्रा के लिए टिकट लिए जा सकते हैं जबकि घरेलू यात्रा के लिए प्रीमियम श्रेणी में 01 फरवरी या उसके बाद और इकोनॉमी श्रेणी में 08 फरवरी या उसके बाद की यात्रा की बुकिंग की जा सकेगी। 
 
घरेलू यात्रियों के लिए एक शर्त यह भी रखी गई है कि वे प्रीमियम श्रेणी में 8 दिन और इकोनॉमी श्रेणी में 15 दिन बाद के ही टिकट बुक करा सकेंगे। 
यह ऑफर घरेलू तथा अंतरराष्‍ट्रीय दोनों गंतव्यों के लिए है। एक तरफ के टिकट या आने-जाने दोनों के टिकट पर यह मान्य होगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी में उमेश यादव ने 7 विकेट लेकर कहर बरपाया, केरल 106 पर ढेर