Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए साल के मौके पर जियो की 100 प्रतिशत कैशबैक पेशकश

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए साल के मौके पर जियो की 100 प्रतिशत कैशबैक पेशकश
, शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (17:57 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने नववर्ष की पेशकश के तहत 399 रुपए के रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक की शुक्रवार को घोषणा की। यह कैशबैक कूपन के रूप में मिलेगा जिसे ई-कॉमर्स पोर्टल एजियो पर भुनाया जा सकेगा।
 
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जियो ने एजियो की भागीदारी में जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की पेशकश की है। इसके तहत उपभोक्ताओं को एजियो कूपन के जरिए 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। उपभोक्ता 399 रुपए का रिचार्ज करा इसका लाभ उठा सकेंगे।
 
इस कूपन को न्यूनतम 1,000 रुपए का ऑर्डर करने पर एजियो पोर्टल पर भुनाया जा सकेगा। यह पेशकश रिलायंस जियो के मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए होगी। योजना का लाभ 28 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक के बीच किए गए रिचार्ज पर मिलेगा। इस दौरान जो भी कूपन प्राप्त होंगे, उन्हें 15 मार्च 2019 से पहले भुनाना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने से सेंसेक्स चढ़ा, 36000 अंक के पार