Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jio ने लांच किया नया स्ट्रीमिंग प्लान, 888 रुपए में मिलेंगे 15 OTT ऐप

हमें फॉलो करें Jio ने लांच किया नया स्ट्रीमिंग प्लान, 888 रुपए में मिलेंगे 15 OTT ऐप
नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 मई 2024 (19:51 IST)
  • 15 OTT ऐप में शामिल हैं, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप
  • फाइबर और एयर फाइबर उपभोक्ता उठा सकेंगे फायदा
  • 30 एमबीपीएस की मिलेगी स्पीड और साथ में अनलिमिटेड डेटा
  • जियो आईपीएल डीडीडी ऑफर लागू (50 दिन अतिरिक्त)
Jio launches new OTT streaming plan : स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं, साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा, ताकि वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंद ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। प्लान 888 रुपए प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेज़न प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा।
webdunia

इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, 888 रुपए का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।
ALSO READ: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के मोबाइल ग्राहकों का Jio पर भरोसा बरकरार
इसके अलावा हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियो फाइबर हो या एयर फाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50 दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी-20 सीजन के लिए तैयार किया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर