भागवत का बयान, गोमांस, पाक में पटाखे फूटने जैसे बयानों से मिली हार : मांझी

Webdunia
सोमवार, 9 नवंबर 2015 (22:37 IST)
पटना। भाजपा की सहयोगी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की पराजय का कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण को लेकर दिया गया बयान, गोमांस और पाकिस्तान में पटाखे फूटने जैसी टिप्पणियां रहीं।
हम सेक्युलर प्रमुख जीतनराम मांझी ने कहा कि मोहन भागवत का आरक्षण मुद्दे पर बयान गलत समय पर आया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजग के सत्ता में आने पर पिछड़े और दलितों के बीच उसको लेकर भय पैदा करने में कामयाब रहे।
 
हम सेक्युलर ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और उम्मीद की जा रही थी कि वह दलित और महादलित मतदाताओं को राजग के पक्ष में कर पाएगी। यद्यपि पार्टी प्रमुख मांझी इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से तो जीत गए लेकिन वह अपनी पुरानी सीट मखदूमपुर पर अपना कब्जा बरकरार नहीं रख पाए।
 
मांझी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने आरक्षण को लेकर स्पष्टीकरण देने की कोशिश की लेकिन तब तक लालू और नीतीश हमारे खिलाफ पिछड़े एवं दलितों के बीच संदेश पहुंचा चुके थे। मांझी चुनाव परिणामों को लेकर शाम पटना स्थित अपने आवास पर अपनी पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के हाथों हार का कारण गोमांस और पाकिस्तान में पटाखा फूटने वाली टिप्पणी भी रही।
 
उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से मुसलमानों के बीच भय का माहौल बना और वे महागठबंधन के पक्ष में एकजुट हो गए। मांझी ने कहा कि (भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की) पाकिस्तान में पटाखे फूटने की टिप्पणी को मुस्लिम समुदाय ने जानबूझकर उन्हें चिढ़ाने के लिए की गयी टिप्पणी माना।

हम सेक्युलर के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि समीक्षा बैठक में अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बयान और आरा से भाजपा सांसद आरके सिंह पैसा लेकर और आपराधिक छवि वालों को टिकट दिए जाने वाली टिप्पणी पर भी चर्चा होगी जिसने राजग की संभावना को प्रभावित किया। उन्होंने आरके सिंह के बयान से भाजपा नीत राजग को हुए नुकसान को दर्शाने के लिए राजग द्वारा आरा और बक्सर की सीटें नहीं जीत पाने को उदाहरणस्वरूप पेश किया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, वक्फ कानून पर आज कोई आदेश नहीं

ग्रामीणों ने चिमटे से कुत्ते के दांत तोड़े, 5 लोगों पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज

बड़ी खबर, 35 एफडीसी दवाओं के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध

चाल-चरित्र का दंभ भरने वाली भाजपा ने क्यों नहीं विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर लिया एक्शन?

खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साध कहा, पाप पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस को निशाना बना रही सरकार