सिर में 15 गहरे वार, लिवर के 4 टुकड़े, फट गया दिल, बेरहमी से की थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 6 जनवरी 2025 (11:13 IST)
Mukesh Chandrakar News: स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन दिन बाद एक सेप्टिक टैंक में मिला था। अब पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई है। बेहद बेरहमी से इस नौजवान पत्रकार की हत्या को अंजाम दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनका सिर फाड दिया गया। सिर में 15 गहरे वार मिले हैं। लिवर के 4 टुकड़े कर दिए गए। हालत यह थी कि इस दौरान उनका दिल ही फट गया।
<

Tragic Loss | Mukesh Chandrakar, a fearless journalist in Chhattisgarh, was brutally murdered. Missing since Jan 1, his body was found in a septic tank on a contractor’s property in Bijapur. His exposé on a road scam is suspected to be the motive.

He recently exposed a… pic.twitter.com/yrodRvHUDQ

— Satyaagrah (@satyaagrahindia) January 4, 2025 >दरअसल, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि लिवर 4 टुकड़ों में बंट गया था, चार पसलियां और कॉलोर बोन भी टूट गए थे। इसके अलावा हाथ की हड्डी 2 टुकड़ों में टूट गई थी। साथ ही हार्ट पूरी तरह से फट गया था और सिर पर कई हमले किए गए थे। इस बीच पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।

क्या है पूरा मामला : सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई है। मामले में बस्तर संभाग के आईजी पी सुंदरराज ने बड़ा खुलासा किया है। आईजी ने बताया कि दो लोगों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की थी। ठेकेदार के मुंशी रामटेके और उसके भाई रितेश चंद्राकर ने वारदात को अंजाम दिया था। मुकेश पर स्टील रॉड से हमला किया गया था। वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी। मामले में सुरेश चंद्राकर को मुख्य आरोपी बनाया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर दी गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर सामने आई थी। जिसे मुकेश चंद्राकर की हत्या की वजह बताई जा रही है। यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

जैविक मां को ढूंढने स्पेन से भारत आई युवती, पढ़िए पूरी कहानी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

सभी देखें

नवीनतम

ओयो रूम्स में अब कपल्स के लिए अनिवार्य होगा ये सर्टिफिकेट: जानें नए नियम

Petrol Diesel: पेट्रोल डीजल के भावों में हुई बढ़ोतरी, जानें ताजा भाव

जस्टिन ट्रूडो की जा सकती है कुर्सी, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, ये है वजह

भारत में HMPV वायरस का पहला केस मिला, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची संक्रमित

66 साल पुराना है HMPV Virus, 2001 में वैज्ञानिकों ने नहीं दिया ध्यान, अब मचा सकता है तबाही

अगला लेख