पत्रकार पूजा तिवारी आत्महत्या मामले में नए सनसनीखेज खुलासे

Webdunia
बुधवार, 4 मई 2016 (22:36 IST)
फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में महिला पत्रकार पूजा तिवारी द्वारा पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या किए जाने के मामले में दिनोंदिन नई बातें सामने आ रही हैं। पूजा करीब डेढ़ साल से एनआईटी-5 नेशन हट स्थित मकान नंबर 109 में किराए पर रह रही थीं। उन्होंने कमरा खाली नहीं किया था, उनका सामान अभी भी इसी कमरे में पड़ा है।
ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज होने के बाद से वह इस मकान में नहीं आ रहीं थीं और उन्होंने सेक्टर-46 सद्भावना अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रहना शुरू कर दिया था। पड़ोसियों का कहना है कि पिछले करीब 25 दिन से पूजा इस मकान में नहीं आ रही थीं। उनके पड़ोसी रहे लोग भी पुलिस जांच का अहम हिस्सा हो सकते हैं।
 
एनआइटी-5 नेशन हट में उनके पड़ोसी रहे लोगों का कहना है कि अमित अक्सर देर रात कार में आता था। अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। नाम उजागर न करने की शर्त पर यहां के लोग बताते हैं कि रात के दो बजे भी कई बार लोगों को उनके कमरे से झगड़ने की आवाज आती थी। यह लगभग रोज का नियम था। सुबह पूजा के चेहरे पर चोट के निशान मिलते थे।
 
इन लोगों का कहना है कि हाल ही में पूजा का हाथ टूट गया था। करीब सवा महीने उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा रहा था। पूछने पर पूजा गिरकर चोट लगने या कुछ और बहाना बना देती थीं। लोगों को पता नहीं था कि अमित पुलिस में है। उनके झगड़े में एक बार एनआइटी पांच नंबर थाने में तैनात उपनिरीक्षक सतपाल भी आए थे। तब अमित ने उन्हें वापस भेज दिया था। तब लोगों को पता चला कि अमित पुलिस में अच्छे पद पर है।
 
उधर, पूजा के संस्थान ने एक विज्ञप्ति जारी कर उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है। इसके प्रवक्ता रितेश ने कहा है कि पूजा उनके संस्थान में सितंबर, 2015 में शामिल हुई थीं। उन्होंने इस संस्थान में सात माह तक काम किया। इसके बाद उन पर लगे आरोपों के बाद कंपनी के नियमों के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया था, ताकि उनके खिलाफ लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जा सके। इसके साथ ही उन्हें इस मामले में आवश्यक सहयोग देने के साथ ही उनका वेतन और यहां तक कि इस दौरान उनके इंक्रीमेंट भी नहीं रोके गए थे।
 
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था में पूजा के साथ काम करने वाले कर्मचारी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और संस्थान पूरी तरह से पूजा तिवारी के परिवार के साथ है तथा पुलिस जांच में हर तरह से सहयोग करेगा। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

मालेगांव विस्फोट मामला : 17 साल बाद सुनवाई पूरी, 323 गवाह, 34 बयान से पलटे, NIA की अदालत ने क्या सुनाया फैसला

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने SC पर उठाए सवाल, धार्मिक युद्ध भड़का रहा सुप्रीम कोर्ट, बंद कर देना चाहिए संसद भवन

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर में 7 नक्सली गिरफ्तार

Pakistan : बलूचिस्तान में 5 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला

Maharashtra : अलग-थलग पड़े लोगों को एक साथ आना चाहिए, राज और उद्धव के साथ आने की अटकलों पर BJP का बयान

Supreme Court को कमजोर करने में जुटी है BJP, जानिए किसने लगाया यह बड़ा आरोप

पंजाब में 2 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अगला लेख