AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (13:24 IST)
JP Nadda on AIIMAS in loksabha : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि देशभर के एम्स (AIIMAS) में उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, भले ही वहां मरीजों की भारी भीड़ हो। नड्डा ने लोकसभा में यह भी कहा कि सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत देश के 62 करोड़ लोगों को कवर किया है, जिसके तहत प्रति वर्ष एक परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMAS) स्थापित किया था, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 ऐसे चिकित्सा संस्थान स्थापित किए थे।
 
उन्होंने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, एम्स में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है। एम्स एक ब्रांड है और इसे बनाए रखना होगा। मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMAS) स्थापित किया था, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छह ऐसे चिकित्सा संस्थान स्थापित किए थे और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के विभिन्न हिस्सों में 22 एम्स स्थापित किए हैं।
ALSO READ: कड़ाके की ठंड में एम्स के बाहर मरीजों से मिले राहुल गांधी, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि सभी एम्स में मरीजों की भारी भीड़ रहती है और नए एम्स स्थापित करने की मांग आती रहती है। एबी-पीएमजेएवाई पर एक अन्य पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए नड्डा ने कहा कि इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य लगभग 62 करोड़ लाभार्थियों को द्वितीयक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना है।
ALSO READ: Rahul Gandhi को नहीं पता कि इंदिरा और नेहरू ने संविधान के साथ कैसे छेड़छाड़ की : जेपी नड्डा
इसमें 4.5 करोड़ परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। नड्डा ने कहा कि एबी पीएम-जेएवाई की समीक्षा और सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं ताकि नई बीमारियों को इस योजना के तहत कवर किया जा सके। उन्होंने कहा, हाल में हमने इस योजना के तहत अस्थि-मज्जा (बोन मैरो) प्रतिरोपण को भी शामिल किया है। (एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

7.2 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

अगला लेख