RG Kar Case: कनिष्ठ चिकित्सकों का अनशन 12वें दिन भी जारी, एक चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती कराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (11:55 IST)
RG Kar Case: कोलकाता के आर.जी. कर (R.G. Kar) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक (doctor) के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर कनिष्ठ चिकित्सकों का आमरण अनशन बुधवार को लगातार 12वें दिन जारी है।ALSO READ: RG Kar Case: कनिष्ठ चिकित्सकों का आमरण अनशन 10वें दिन भी जारी, 1 और चिकित्सक की हालत बिगड़ी
 
चिकित्सकों की भूख हड़ताल 5 अक्टूबर को शुरू हुई : चिकित्सकों की भूख हड़ताल 5 अक्टूबर को शुरू हुई और इसी दिन से हड़ताल पर बैठे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरव दत्ता को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जलपाईगुडी स्थित अस्पताल के सीसीयू में उनका उपचार किया जा रहा है। इस भूख हड़ताल में मंगलवार को स्पंदन चौधरी और रूमेलिका कुमार भी शामिल हो गए।
 
कनिष्ठ चिकित्सकों ने बुधवार को दावा किया कि मंगलवार का 'द्रोह कार्निवल', न्याय के साथ-साथ अपनी सुरक्षा की मांग के लिए आवाज उठाने की खातिर सभी वर्ग के लोगों को अधिकाधिक संख्या में एक साथ लाने में सफल रहा। उन्होंने अपने आंदोलन को और तेज करने की बात कही।ALSO READ: RG Kar Case : डॉक्‍टरों की भूख हड़ताल का 9वां दिन, खराब हो रही स्थिति, 3 चिकित्सकों की बिगड़ी तबीयत
 
आम नागरिक इस नेक काम के लिए हमारे साथ : आंदोलनकारी चिकित्सक देबाशीष हलदर ने कहा कि मंगलवार को दुनिया ने देखा कि लोग न्याय पाने के लिए कितने उत्सुक हैं। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि इतने सारे लोग खासतौर पर आम नागरिक इस नेक काम के लिए हमारे साथ हैं।ALSO READ: RG Kar Incidence: ड्यूटी पर लौटे हड़ताली चिकित्सक, 42 दिन बाद आंशिक रूप से शुरू किया काम
 
उन्होंने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे अन्य चिकित्सकों की स्वास्थ्य स्थिति भी बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई और बीमार पड़ता है तो हम स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हम अपने सहयोगियों के लिए जान देने को तैयार हैं। प्रदर्शनकारी चिकित्सक आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मृत पाई गई महिला चिकित्सक के लिए न्याय और राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम को तत्काल पद से हटाने की मांग कर रहे हैं।ALSO READ: RG Kar Hospital: बंगाल में कनिष्ठ चिकित्सकों की हड़ताल 36वें दिन भी जारी, डॉक्टर अपनी मांग पर अड़े
 
उनकी अन्य मांगों में राज्य के सभी अस्पतालों एवं चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए केंद्रीकृत रेफरल प्रणाली की स्थापना करना, बिस्तर रिक्ति निगरानी प्रणाली का कार्यान्वयन और कार्यस्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना, ऑन-कॉल रूम तथा शौचालय आदि के लिए आवश्यक प्रावधान सुनिश्चित करने के वास्ते कार्यबल का गठन शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकी पन्नू का बड़ा कुबूलनामा, कनाडाई PM टूड्रो से मेरे सीधे रिश्ते

SCO Summit : चीन के OBOR का भारत ने फिर किया विरोध, POK वाले हिस्से से गुजरता है यह रोड

घरेलू नौकरानी की शर्मनाक हरकत! पेशाब से आटा गूंथकर 8 साल से खिला रही थी खाना, CCTV से हुआ खुलासा

पाकिस्तान में गरजे जयशंकर, हर हाल में खत्म करना होगा आतंकवाद

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश

सभी देखें

नवीनतम

भारत की सख्ती से जस्टिन ट्रूडो ने खोल दी अपनी ही पोल, निज्जर हत्याकांड को लेकर क्या बोले

किसानों को केंद्र सरकार का दिवाली गिफ्ट, रबी की 6 फसलों का बढ़ाया समर्थन मूल्य, जानिए नया रेट...

500 की नोट पर गांधीजी की जगह अनुपम खेर छापने वाले पकड़े गए, खरीदा था 1.5 करोड़ का सोना

एलन मस्क ने की भारत सरकार की तारीफ, अब ऐसे होगी सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी

Uttarakhand में खाने में थूक या गंदगी मिलाने के मामले पर SOP जारी, दोषियों पर लगेगा 1 लाख रुपए तक का जुर्माना

अगला लेख