Codename Madame N कौन है, ज्योति मल्होत्रा का ISI एजेंट के साथ पॉडकास्ट, कैसे बना जासूसी का नेटवर्क

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 जून 2025 (17:38 IST)
Jyoti Malhotra News : देश की गद्दार ज्योति मल्होत्रा को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक यह बात सामने आई है कि ज्योति मल्होत्रा ने यूट्‍यूबर्स के जरिए जासूसी नेटवर्क बनाया था। इसी केस में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति ने आईएसआई एजेंट के साथ पॉडकास्ट किया था। पूरे मामले में मैडम एन का कोडनेम भी सामने आया है। 
ALSO READ: महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में मैच फिक्सिंग, राहुल गांधी के आरोप पर चुनाव आयोग ने कहा- हारने पर बदनाम करना बेतुका काम
पूर्व सब इंस्पेक्टर भी एजेंसियों के रडार पर
ज्योति मल्होत्रा केस में नई-नई बातें सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के पंजाब पुलिस में एक पूर्व सब-इंस्पेक्टर और अब एक यूट्यूबर नासिर ढिल्लों, भारत में जासूसी गिरोह का मास्टरमाइंड होने और खालिस्तानी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए गहन जांच के दायरे में आ गए हैं। पूर्व पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी एक व्यापक जासूसी नेटवर्क में शामिल होने और आईएसआई के लिए लोगों की भर्ती करने के लिए रडार पर आ गया है।

पॉडकास्ट से बड़ा खुलासा
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से पता चला कि यूट्यूबर्स के जरिए पाकिस्तान ने भारत में जासूसी का नेटवर्क बनाया था। इसी जासूसी नेटवर्क पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। नए खुलासे में पाकिस्तानी एजेंट है, जिसका कोडनेम मैडम एन है। जांच एजेंसियों का मानना है कि सैकड़ों पूर्व पाकिस्तानी पुलिसकर्मी इस रैकेट में शामिल हो सकते हैं। पंजाब से जसबीर की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम था, क्योंकि उसने खुलासा किया कि नासिर ढिल्लों ने उसे आईएसआई एजेंट से मिलवाया था और लाहौर में एजेंट के साथ उसकी मुलाकात तय की थी। 
 
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक पॉडकास्ट सामने आया है। इस वीडियो में वह पाकिस्तान पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और ISI एजेंट नासिर ढिल्लों के साथ बातचीत कर रही है। ज्योति मल्होत्रा ​​के संपर्क में भी था, जिसके साथ उसने पॉडकास्ट भी किया था। मीडिया खबरों के मुताबिक जांच में यह भी सामने आया कि नासिर ढिल्लों भारतीय यूट्यूबर्स को आईएसआई के गुर्गों से मिलवाने के बाद उन्हें जासूसी का काम देता था। 

ज्यादा से ज्यादा लोग पाकिस्तान घूमने जाएं
मीडिया खबरों के मुताबिक नासिर ने यह वीडियो ऑपरेशन सिंदूर (7 मई) से 24 दिन पहले, यानी 14 अप्रैल 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इस पॉडकास्ट में ज्योति अपने हिसार स्थित घर से ही वर्चुअली जुड़ी थी। 25 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में ज्योति कहती है- भारत के लोगों के मन में पाकिस्तान की जो छवि है, उसे बदलने का मौका मुझे मिल रहा है। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा हिंदू आबादी पाकिस्तान घूमने जाए। इसके लिए मैं वीडियो पर काम कर रही हूं।
 
अन्य सबूत नासिर ढिल्लों के दानिश नामक एक अन्य व्यक्ति के साथ संबंध की ओर भी इशारा करते हैं, जिससे इस जासूसी नेटवर्क का दायरा और गहरा होता है। इस खुलासे से पता चलता है कि कैसे ढिल्लों जैसे पूर्व पाकिस्तानी पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गुप्त अभियानों के माध्यम से आईएसआई के प्रभाव को बढ़ाने के लिए किया जा रहा था।  इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों से माफी मांगे : जया बच्चन

iPhone 15 हुआ सस्ता, जानिए क्या 128 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत

Tsunami: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर बदला परामर्श में

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?

अगला लेख