दुर्दशा में मध्यप्रदेश बना अव्वल : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2017 (21:07 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि मध्यप्रदेश न केवल दलितों की दुर्दशा, बल्कि आदिवासी बच्चों के कुपोषण, महिलाओं पर अत्याचार और किसानों के दमन के मामले में देश का अव्वल राज्य है। 
               
सिंधिया ने सवालों पर पलटकर पूछा, मध्यप्रदेश में आखिर कौन है जो मानता है कि अच्छे दिन हैं और वह इससे खुश है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश न केवल पांच साल से कम आयु के आदिवासी बच्चों की मृत्युदर के मामले में बल्कि बच्चों के कुपोषण, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार तथा किसानों के दमन के मामले में भी देश का नंबर एक राज्य बन गया है। राज्य के 13 लाख बच्चे कुपोषित हैं।      
                
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के 50 दलितों ने भोपाल में मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु देने की गुहार लगाई है। मुरैना में दलितों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं मिलने पर घर के सामने ही अंतिम संस्कार करने की घटना हुई है। सीहोर में दलितों को कुएं से पानी लेने की इजाज़त नहीं है। पुलिस द्वारा छह किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और फिर उनके परिजनों को जबरन भोपाल बुलाकर मुख्यमंत्री का अनशन तुड़वाया जाता है। 
                
उन्होंने कहा कि राज्य में साढ़े तीन सौ मुकदमों में साढ़े तीन हज़ार किसानों को आरोपी बनाया गया है। मध्यप्रदेश में बेरोज़गारी सबसे अधिक है। आखिर कौन है जो मानता है कि राज्य में अच्छे दिन हैं। एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को मध्यप्रदेश की हालत के बारे में कई बार पत्र लिखे हैं, लेकिन कभी भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। (वार्ता)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख