Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या कांग्रेसी नहीं रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया?

हमें फॉलो करें क्या कांग्रेसी नहीं रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया?
, सोमवार, 25 नवंबर 2019 (14:46 IST)
वरिष्ठ नेता और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 'ट्‍विटर बायो' से कांग्रेस शब्द क्या हटाया वे तत्काल मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गए। खबरें यहां तक उड़ने लगीं कि सिंधिया कांग्रेसी नहीं रहे। हालांकि सिंधिया ने इन बातों का सिरे से खंडन किया है।
 
दरअसल, सिंधिया ने 'ट्‍विटर बायो' से कांग्रेस शब्द हटा दिया और अब सिर्फ वहां सिर्फ ‍पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी (crickete enthusiast) लिखा है। सिंधिया ने इन सभी अटकलों को खारिज किया साथ ही सफाई दी कि उन्होंने यह बदलाव आज नहीं बल्कि एक महीने पहले किया था।
 
इतना ही नहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्‍विटर पर भी ट्रेंड हो गया। लोगों ने इस पर तरह-तरह की टि‍प्पणियां कीं। एक हिन्दुस्तानी नाम के ट्‍विटर हैंडल ने लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधियाजी की खबर से तो यही लगा कि मध्यप्रदेश में भी होटल मालिकों के अच्छे दिन आने वाले हैं।
 
अजय कुशवाह नाम के ट्‍विटर यूजर ने लिखा- राजनीति के चाणक्य श्री अमित शाहजी को समझना मुमकिन ही नही नामुमकिन है मित्रो! महाराष्ट्र के तरफ ध्यान भटका कर मोटा भाई ने तो मध्यप्रदेश मे सरकार बनाने की पुरी तैयार कर ली! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दिया है! कल रात तक बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश मे बन सकती है! 
webdunia
PM झालावाडी नाम के एक ट्‍विटर हैंडल ने ‍लिखा कि खबर है कि शरद पवार के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी किसानों की समस्याओ पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जाने वाले हैं।
 
Sachin as patel नाम के ट्‍विटर हैंडल पर लिखा- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बायो में कांग्रेस हट जाने से कहीं बीजेपी सरकार बनाने का दावा ठोकने लगे। 
 
Kajal sudhir mishra के टिप्पणी की मध्यप्रदेश की राजनीति में नया ट्विस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, अब क्या 'मामा' जी CM बनेंगे..???

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के लिए भाजपा का गेमप्लान तैयार, बच जाएगी फडणवीस सरकार ?