क्या भाजपा में जा रहे कमलनाथ, दिया बड़ा बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (15:54 IST)
Kamalnath news in hindi : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंच गए। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ के साथ कई कांग्रेस विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
 
इस बीच कमलनाथ ने भाजपा में जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि जब ऐसी कोई बात होगी तो बताऊंगा।
 
उल्लेखनीय है कि नकुलनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटा लिया। इसके बाद कई कांग्रेस नेताओं के प्रोफाइल से कांग्रेस हट गया।
 
हालांकि वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का मानना है कि कमलनाथ भाजपा में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं... मेरी शुक्रवार रात उनसे बात हुई है, वे छिंदवाड़ा में हैं।
 
दिग्विजय ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे।
 
इससे पहले मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से जब पूछा गया कि क्या कमलनाथ भाजपा में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व पर यकीन करने वाले लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। वे 1980 से 2014 तक 9 बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुके हैं, जबकि 2018 में वे विधायक बने और बाद में मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने। वे पूर्व में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भी रह चुके है। 2019 में उनकी सीट से बेटे नकुल नाथ सांसद बने थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

प्रधानमंत्री मोदी ने की जो बाइडेन से मुलाकात, G-20 Summit में शामिल होंगे दोनों नेता

दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खतरनाक, 100 फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं

अगला लेख