कंगना थप्पड़ कांड में बंटा बॉलीवुड, किसने ऑफर की कुलविंदर कौर को नौकरी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 8 जून 2024 (09:57 IST)
Kangana Ranut slap case : कंगना थप्पड़ कांड में CISF से नौकरी गंवाने वाली कुलविंदर कौर को एक ओर जहां किसान संगठनों का पूरा समर्थन मिल रहा है वहीं बॉलीवुड पूरी तरह कंगना के साथ खड़ा नजर नहीं आ नजर आ रहा है। ALSO READ: कौन है कुलविंदर कौर जिसने कंगना को मारा थप्पड़, किसान आंदोलन से क्या है नाता?
 
म्यूजिशियन विशाल ददलानी कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी कुलविंदर कौर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर महिला सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकाला जाता है तो वे उसे नौकरी देंगे। विशाल ने कहा कि जरूर उस महिला कॉन्स्टेबल के अंदर बहुत गुस्सा भरा रहा होगा, तभी उसने ऐसा किया है।
 
वहीं सिंगर मीका सिंह ने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल लोगों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात थी और उसे एक यात्री के ऊपर हमला नहीं करना चाहिए था। उसके अंदर इतना ही गुस्सा था, तो वो सिविल ड्रेस में आती। वर्दी पहनकर ऐसा करके उसने सही संदेश नहीं दिया है। इसका खामियाजा दूसरी पंजाबी महिलाओं को भुगतना पड़ सकता है।
 
किसान संगठन कुलविंदर के साथ : कई किसान संघों ने सीआईएसएफ की उस महिला कांस्टेबल का शुक्रवार को समर्थन किया, जिसने अभिनेत्री एवं भाजपा की नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। किसान संघों ने पूरे प्रकरण की उपयुक्त जांच कराने की मांग की। ALSO READ: कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर को सम्मानित करेंगे किसान
 
किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा : मोहाली पुलिस ने कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों जमानती अपराध है। पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ की शिकायत पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
कुलविंदर कौर जाहिर तौर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख से नाराज थीं। हवाई अड्डों पर सुरक्षा मुहैया कराने वाली सीआईएसएफ ने भी घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं।
 
क्या है मामला : गौरतलब है गुरुवार को मंडी से भाजपा सांसद कंगना पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF कांन्सेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ दिया था। दिल्ली पहुंचने के बाद पंजाब में आतंक और हिंसा में चौंकाने वाली बढ़ोत्तरी शीर्षक वाले वीडियो बयान ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कंगना ने कहा था कि वह सुरक्षित हैं।
 
कंगना ने कहा था कि कॉन्स्टेबल बगल से उनकी ओर आयी तथा उसने मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती है।
 
सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में घटना के बाद कांस्टेबल को लोगों से बात करते देखा गया था। कांस्टेबल को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि कंगना ने (पहले) बयान दिया था कि किसान दिल्ली में इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि उन्हें 100 या 200 रुपए का भुगतान किया गया था। उस समय, मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थीं।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सैम पित्रोदा को फिर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख बनाया

क्या जय फिलिस्तीन कहने पर जा सकती है ओवैसी की लोकसभा सदस्यता?

Rahul Gandhi salary: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कितनी होगी सैलरी, कितनी होगी ताकत

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

Liquor Policy Case : 3 दिन की CBI रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

सभी देखें

नवीनतम

NIA ने गोल्डी बराड़ और उसके साथी पर रखा 10-10 लाख का इनाम, व्यवसायी के घर जबरन वसूली और गोलीबारी का मामला

NEET UG Paper Leake : झारखंड का स्कूल प्रधानाचार्य जांच के घेरे में, CBI ने की पूछताछ

क्‍या राकांपा नेता अमोल मिटकारी लड़ेंगे चुनाव, महायुति में बढ़ी हलचल

मध्य प्रदेश में आपातकाल पर अध्याय स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा : मोहन यादव

लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में भर्ती किए गए

अगला लेख
More