Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

JNU नारेबाजी के मामले में कन्हैया कुमार पर चलेगा देशद्रोह का केस, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kanhaiya Kumar
, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (20:22 IST)
नई दिल्ली। भारत विरोधी नारे लगाने और नफरत भड़काने के आरोप में घिरे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी अरविंद केजरीवाल सरकार ने दे दी है।
 
दिल्ली सरकार ने 1 साल से अधिक समय तक मुकदमा चलाने की फाइल को अटका रखा था। दिल्ली पुलिस द्वारा कन्हैया कुमार पर देशद्रोह समेत 8 धाराएं लगाई गई हैं।
 
कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य सहित अन्य के खिलाफ आरोप है कि 9 फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में हुए कार्यक्रम में इन्होंने एक जुलूस की अगुवाई की थी और देशद्रोही नारे लगाए थे।
 
कन्हैया कुमार पर 2016 में जेएनयू परिसर में लगे भारत विरोधी नारे और नफरत फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सालभर पहले आरोप-पत्र दाखिल किया था। यह फाइल आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन के पास थी। इनके पास दिल्ली सरकार में गृह विभाग भी है।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 'यह निर्णय पूरी तरह से गृह विभाग के अभियोजन पक्ष द्वारा लिया गया जिसने मामले का विश्लेषण किया।
 
अधिकारी ने कहा कि गृह विभाग ने इस मामले पर कानूनी विशेषज्ञों की राय भी ली थी और आखिरकार, सभी पहलुओं को देखने के बाद गृह विभाग के अभियोजन पक्ष ने आगे बढ़ दिया।

webdunia
दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल 18 सितंबर को दिल्ली सरकार से एक महीने के अंदर कन्हैया और अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर फैसला लेने को कहा था।
 
अदालत ने कहा था कि देरी के कारण अदालत का समय बर्बाद हुआ है, क्योंकि आरोप-पत्र दायर किए जाने के बाद भी मामला बार-बार सूचीबद्ध और स्थगित किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 घंटे लेट हुई भाई की ट्रेन तो गुस्से में Tweet कर फैला दी बम की अफवाह