Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सामने आया कानपुर का 'गुटखेबाज', कहा- गलत है गुटखा खाना पर यह बात अच्छी नहीं लगी...

इस युवक का नाम शोभित पांडेय बताया जा रहा है, जो कि कानपुर के माहेश्वरी मोहाल का रहने वाले हैं।

हमें फॉलो करें सामने आया कानपुर का 'गुटखेबाज', कहा- गलत है गुटखा खाना पर यह बात अच्छी नहीं लगी...
, शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (18:48 IST)
कानपुर। भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान कानपुर के स्टेडियम में एक युवक का गुटखा खाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस युवक के वीडियो और फोटो पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, क्रिकेटर वसीम जाफर से लेकर कवि कुमार विश्वास तक टिप्पणी कर डाली थी। 
 
इस युवक का नाम शोभित पांडेय बताया जा रहा है, जो कि कानपुर के माहेश्वरी मोहाल का रहने वाले हैं। शोभित का कहना है कि उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। वह गुटखा नहीं, बल्कि सुपारी खा रहे थे। युवक ने कहा कि मुझे लगता है की मैंने कुछ गलत नहीं किया है फिर भी माफी मांग रहा हूं।
शोभित का कहना था कि वह गुटखा खाते हैं, लेकिन स्टेडियम में जाने से पहले ही गेट पर उनसे गुटखा ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि मेरे बगल में मेरी बहन बैठी थी, उसको लेकर लोगों ने जो कुछ कमेंट किए वे मुझे अच्छे नहीं लगे। आपको बता दें कि गुरुवार को इस शख्स का मैच देखते हुए फोटो और वीडियो काफी वायरल हुआ था। 
 
क्या कहा था राजू श्रीवास्तव ने : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी ट्विटर पर शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया। इसमें वे कह रहे हैं कि हम गुरु कनपुरिए हैं, मऊज लेते हैं और मऊज देते हैं। जो व्यक्ति तंबाकू या गुटखा खाता है उसके खाने के अंदाज से पता चलता है कि ये भगवान से क्या वादा कर रहा है। ऐसे खाता है, भगवान जी हम जल्द ही ऊपर आएंगे।  (फोटो : सोशल मीडिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश भाजपा ने तैयार किया 2023 विधानसभा चुनाव का रोडमैप, वोट शेयर 10 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य