गंदगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है : रामनाथ कोविंद

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (20:18 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पद संभालने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर पहुंचे रामनाथ कोविंद आज अपने गृह जनपद कानपुर में थे। कानपुर के ईश्वरीगंज गांव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छता अभियान शुरू करने वाले पांच लोगों का सम्मान किया। 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम की शुरुआत की।
 
राष्ट्रपति ने ईश्वरीगंज के लोगों को बधाई दी। रामनाथ कोविंद ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है। गंदगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है। इससे भी बीमारियां होती है। स्वच्छ्ता सच्चे रूप में मानवता की सेवा है। मुझे विश्वास है कि स्वच्छता का संकल्प लेकर राष्ट्र निर्माता की अपनी-अपनी भूमिका को हम सब सफलतापूर्वक अदा करेंगे। 
'स्वच्छता ही सेवा’ का यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन को ताकत देने का देशव्यापी प्रयास है। स्वच्छता के लिए सदियों पुरानी आदतों को बदलना है। यह समाज की सोच में बदलाव का अभियान हैस्वच्छता केवल सफाई कर्मियों और सरकारी विभागों की ही ज़िम्मेदारी नहीं है। 
 
गांधीजी ने खुद सफाई करते हुए सबको यह सिखाने की कोशिश की स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छता को एक सामूहिक मुद्दा बनाया गया है लेकिन आम जनता के सहयोग के बिना यह मिशन पूरा नहीं हो सकता है। स्वच्छ भारत की नींव पर ही स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत का निर्माण होगा। 
उन्होंने कहा की 6.50 करोड़ लोग मानसिक बीमारी से जूझ रहे है, जहाँ शौचालय नहीं है। शौचालय नहीं होने से शादी न करने वाली बेटियों को बधाई। उत्तर प्रदेश खुले में शौच मुक्त होने में अब पीछे नहीं रहेगा। 
 
कार्यक्रम को राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती तथा क्षेत्रीय सांसद मुरली मनोहर जोशी ने भी सम्बोधित किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख